बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार की रात करीब 12 बजे सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े. पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का उन्होंने रात में निरीक्षण किया. जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसी व्यवस्था को एक दम बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव
रात को 12 बजे अचानक तेजस्वी यादव बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH पहुंचते है, सीधे PMCH के टाटा वार्ड में घुसते ही मंत्री जी रौद्र रूप में आ जाते हैं वहां के कुव्यवस्था देखकर, ना डॉक्टर, ना नर्स, ना साफ सफाई और ना ही दवाई. कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब होकर आराम फरमाने चले गए थे. इस दौरान ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को बुलाया गया. पूछा गया कि कहां गए थे तो पता चला कि वो लोग खाने के लिए चले गए थे. इस पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाई कि जब रात में 10 बजे से ड्यूटी है तो खा कर क्यों नहीं आए?
PMCH के अधीक्षक को 12 बजे अस्पताल बुलाया
तेजस्वी यादव ने आते ही फ़ोन किया PMCH के अधीक्षक को बोले कहां है जल्द आइए हम अस्पताल में है, अधीक्षक गिरते पड़ते पहुंचे, अस्पताल के हाल देख गुस्साएं तेजस्वी यादव ने अधीक्षक से कहा “क्या बना कर रखे है चलिये मरीज़ वाला बाथरूम में खुद जाइये और बाथरूम करके आइए. क्या इंसान के जाने लायक है बाथरूम?” तेजस्वी इस बात से भी काफी नाराज़ नज़र आए कि अस्पताल के बरामदे में लाश पड़ी हुई थी. अपनी नाराज़गी जताते हुए उन्होंने पूछा “यही इंसानियत है?”
तेजस्वी को पहचान नहीं पाए गर्दनीबाग के डॉक्टर
PMCH के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गर्दनीबाग अस्पताल पहुंचे. गर्दनीबाग अस्पताल में डॉक्टर तो थी पर वो मंत्री जी के पहुंचने के 20 मिनट बाद अपने कमरे से बाहर आई, देरी कि वजह पूछने पर कहा “आंख लग गया था.” इतना कम था कि गार्डिनर अस्पताल के एक डॉक्टर को तो माफी मांगनी पड़ी वो जनाब उप मुख्यमंत्री को पहचान ही नहीं पाये. जब पहचाना तो बोले भारी मिस्टेक हो गया.