Friday, November 21, 2025

तेजस्वी यादव ने सीएम बनने पर चाचा नीतीश को दी बधाई, करारी हार के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

- Advertisement -

Tejashwi Yadav :  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हाऱ के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का पहला सार्वजनिक बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर से प्रदेश की कमान सँभालने पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडया एक्स पर नीतीश कुमार को 10 वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर और उनके सभी सहयोगियों को एक बार फिर से मंत्री बनने पर बधाई दी . इसके साथ ही  उन्होंने राज्य की जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की कामना की है.

Tejashwi Yadav ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट 

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है, – “आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ.

आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी.”

 करारी हार के बाद मीडिया से दूर हुए तेजस्वी  

बिहार विधानसभा 2025 में तेजस्वी यादव ने लगातार अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि इस बार बिहार में परिवर्तन होगा. वो लगातार राज्य की नीतीश सरकार को खटारा बताते हुए इसे जल्द से जल्द से बदल डालने पर जोर दे रहे थे. यहां तक कि खुद को राज्य के नये मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजक्ट करना भी शुरु कर दिया था लेकिन परिणाम राजद के अनुमान से कोसो दूर निकला. राज्य की जनता ने ना केवल एक बार फिर से नीतीश कुमार को सत्ता का ताज पहना दिया बल्कि तेजस्वी यादव की हालत वामुश्किल विपक्ष में बैठने लायक छोड़ी. तेजस्वी यादव को इस बार केवल 25 सीटें मिली है. इतनी कम सीटें होने के कारण वो मुश्किल से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनेंगे. इंडिया गठबंधन के सहयोगियो को मिलाकर भी उनके हिस्से केवल 35 सीटें आई हैं. हार के बाद मीडिया के तेजस्वी यादव दूर हो गये और रही सही कसर लालू परिवार के झगड़े ने पूरा कर दिया. बहन रोहिणी आचार्य के आरोपों के बाद तेजस्वी यदाव चारो तरफ से घिरते नजर आ रहे थे. ऐसे में तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट लिखकर एक बार फिर से  सरकार के मुखिया बने नीतीश कुमार को बधाई देकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

आपको बता दें कि गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने अपने 25 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. भाजपा से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news