Saturday, August 9, 2025

तेजस्वी यादव का बड़ा दावा- बीजेपी और जदयू के कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि निशांत किसी हालत में राजनीति में ना आवे

- Advertisement -

Tejashwi Yadav  (रिपोर्टर- संजय कुमार) : बिहार में विधानसभा कीे चुनाव की तैयारियों के बीच अब राजनीति के मैदान में  साम-दाम दिखना शुरु हो गया है. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को  एक बड़ा दाव खेलते हुए मीडिया में बयान दिया कि बीजेपी और जेडीयू के कुछ लोग नहीं चाहते है कि निशांत राजनीति में आये. दरअसल पिछले कुछ दिनों से  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे  निशांत खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं और अपने पिता के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करते भी नजर आ रहे हैं. निशांत कुमार की कही बातें खास तौर से इसलिए भी सुनी जा रही है क्योंकि इससे पहले निशांत कुमार कभी भी अपने पिता की कर्मभूमि में नजर नहीं आये हैं. सीएम नीतीश कुमार ने राजनीति मे परिवारवाद का विरोध करते हुए अपने  बेटे को हमेशा राजनीति से दूर रखा लेकिन अब निशांत लगातार लोगों से मिलते-जुलते दिखाई दे रहे हैं.

Tejashwi Yadav का सीएम नीतीश से सवाल 

बिहार में विपक्ष का नेतृत्व संभाल रहे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए  निशांत कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होने कहा था कि मेरे पिताजी बिल्कुल स्वस्थ हैं और NDA को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए . तेजस्वी ने कहा कि  कहा कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के साथ सभी लोग स्वस्थ रहें लेकिन पिछले 10 साल में हालत देख लिए क्या हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति क्या हुई है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि 2005 से पहले कोई महिला कपड़ा पहनती थी, क्या इससे प्रधानमंत्री का सीना जो डुप्लीकेट 56 इंच का है वह चौड़ा हो जाता है ?

निशांत जेडीयू में आये तो बच सकती है पार्टी – तेजस्वी यादव

तेजस्वी  यादव  ने दावा किया कि  कुछ लोग चाह रहे हैं, जिनमें भाजपा और कुछ आरएसएस के लोग हैं कि निशांत किसी भी हालत में राजनीति में ना आवे. उन्होंने कहा कि निशात से मेरा बचपन से संबंध रहा है. हमारे बयान देने की भी कुछ सीमा है लेकिन निश्चित तौर पर वह आएंगे तो हो सकता है पार्टी पूरी तरीके से बच जाए.

इस बार राजद बनायेगी सरकार -तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि इस बार कोई भी लोग आए चाहे इस बार प्रधानमंत्री आए, योगी आए ,चाहे कोई आए लेकिन इस बार बिहार की जनता मन बन चुकी है. इस बार हम लोगों को बिहार की जनता मौका देगी एक मौका हम चाहते हैं बिहार की जनता से हमारे पास विजन भी है हमारे पास रीजन भी है.

‘मंत्रिमंडल का विस्तार केवल जनता से एक मौका मांगने की तरकीब’

मंत्रिमंडल विस्तार पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के अंदर खींचतान रहा होगा नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है और आखिरी बार ही वह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं , अब मौका मिलने वाला नहीं है. हमने 17 महीने जो काम किया हम जनता से एक मौका मान रहे हैं. प्रधानमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहे जाने पर तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री है, उसमें क्या कहना है .निश्चित तौर पर अभी तो लाडला मुख्यमंत्री ही हैं. यही मुख्यमंत्री है जो थाली खींच लिया अब यह मुख्यमंत्री पैर छूते हैं.

य़े भी पढ़े :- PM Modi fake degree Row: क्या डीयू पीएम मोदी की स्नातक डिग्री की जानकारी देगा? दिल्ली HC ने याचिका पर फैसला सुरक्षित

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news