पटना, मंगलवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले में करीब 8 घंटे की ईडी पूछताछ के बाद ED कार्यालय से निकले.
VIDEO | RJD leader @yadavtejashwi leaves from ED office in Patna after day-long questioning in the alleged land-for-jobs scam case. pic.twitter.com/FXQl1OwPHR
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2024
सुबह करीब 11.30 बजे पहुंचे थे ईडी दफ्तर
मंगलवार सुबह तेजस्वी करीब साढ़े ग्यारह बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे. ईडी दफ्तर के बाहर आरजेडी के विधायक, सांसद और समर्थकों की भारी भीड़ थी. जिसे पार कर तेजस्वी करीब 10 मिनट बाद ईडी के दफ्तर में दाखिल हुए थे. तेजस्वी से ईडी के दफ्तर में पूछताछ हो रही थी और बाहर उनकी पार्टी के लोग इंतज़ार में बैठे थे. डर था की ईडी कही तेजस्वी यादव को गिरफ्तार न कर ले. लेकिन करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद तेजस्वी ईडी दफ्तर से बाहर आ गए. अपने समर्थकों की भीड़ देख तेजस्वी ने यहां विक्ट्री का साइन भी दिखाया और वो काफी जोश में भी नज़र आए.
लालू यादव का परिवार आदतन अपराध करने के लिए जाने जाते हैं-सम्राट चौधरी
वहीं इससे पहले लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “इससे पहले भी ईडी आई थी. स्पष्ट है कि लालू यादव का परिवार आदतन अपराध करने के लिए जाने जाते हैं. बिहार में भ्रष्टाचार, गुंडाराज हो तो इसकी वजह लालू यादव का परिवार है. ये लोग भ्रष्टाचारी हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई होकर रहेग.”
#WATCH पटना (बिहार): लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “इससे पहले भी ईडी आई थी।..स्पष्ट है कि लालू यादव का परिवार आदतन अपराध करने के लिए जाने जाते हैं। बिहार में भ्रष्टाचार, गुंडारात हो तो इसकी वजह लालू यादव का परिवार है। ये… pic.twitter.com/OnJEwO39I8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
बीजेपी का इससे कोई लेना देना नहीं है- नित्यानंद राय
सम्राट चौधरी ही नहीं लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “ईडी की कार्रवाई वहीं होती है जो लोग गरीबों की कमाई को लूट लेते हैं भ्रष्टाचार करने वाले लोग जब उसे शिष्टाचार बना लेते हैं…..नौकरी के नाम पर गरीबों का जमीन अपने नाम पर लेना बहुत बड़ा अपराध है….बीजेपी का इससे कोई लेना देना नहीं है. मैं लालू यादव को बताना चाहता हूं कि जब चारा घोटाला हुआ था उस समय CBI को केस सौंपा गया था तब कांग्रेस की सरकार थी…”
#WATCH पटना (बिहार): लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “ईडी की कार्रवाई वहीं होती है जो लोग गरीबों की कमाई को लूट लेते हैं भ्रष्टाचार करने वाले लोग जब उसे शिष्टाचार बना लेते हैं।….नौकरी के नाम पर गरीबों का जमीन अपने नाम… pic.twitter.com/BIJwk1nn9X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
ये भी पढ़ें-BJP attack Rahul Gandhi: नीतीश वाले चुटकुले पर बोले नित्यानंद राय-“वह क्या बोलेंगे, क्या…