Thursday, April 24, 2025

Tejashwi Yadav Cake: मछली के बाद हेलिकॉप्टर में कटा केक, मुकेश सहानी बोले, नफरत के बाज़ार में खोलेंगे दोस्ती की दुकान

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी का हेलिकॉप्टर में बात चीत का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मछली वाले वीडियो की तरह ही इस बार भी वीडियो में केक आकर्षण का केंद्र है. ये केक मुकेश सहनी तेजस्वी यादव के लिए लाए है जो गुरुवार को अपनी 200 सभाएं पूरी करने वाले है.

Tejashwi Yadav Cake, 200 सभाएं पूरी होने पर काटा केक

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने लोकसभा चुनाव में 200 सभाएं पूरी होने की खुशी में हेलीकॉप्टर में केक काटा, केक काटते समय मुकेश सहनी ने कहा की हम लोग कुछ नया करें ताकि विपक्ष को मिर्ची लगे तेजस्वी ने कहा की हम लोग को संविधान, लोकतंत्र देश बचाना है, गंगा जमुनी तहजीब को बचाना है नौकरी बचानी है केक काटने के बाद मुकेश सहनी ने कहा की सभी जनता के लिए केक है जो जल रहे है उनके लिए भी ये केक है क्यों की इस बार हम लोग के सरकार बन रही है.

हम अपना हेलीकॉप्टर में मुर्गा खाए इससे दूसरे को क्या मतलब है- मंत्री विजय चौधरी

तेजस्वी यादव के केक कटिंग पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बयान देते हुए कहा अगर वह केक काट रहे हैं और खा रहे हैं तो इसमें दूसरे का क्या लेना देना है, हम अपना हेलीकॉप्टर में मुर्गा खाए इससे दूसरे को क्या मतलब है. सब लोग अपना काम कर रहे हैं और फैसला जनता को करना है, जिसने हम लोगों के पक्ष में फैसला कर दिया है.

वो तो (तेजस्वी यादव) शादी भी किए थे तो हनीमून हेलीकॉप्टर में मनाए थे

वहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “हारने वाला कभी कहता है कि हम हार रहे हैं, वो लोग फ्रस्ट्रेटेड हो गए हैं इसलिए कभी हिंसा का सहारा लेना पड़ रहा है तनाव फैला रहे हैं.”
वहीं तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में केक कटिंग को लेकर मांझी ने कहा, “वो तो शादी भी किए थे तो हनीमून हेलीकॉप्टर में मनाए थे ,उनका तो यही है.”

मिर्ची लगाने के बाद जनता राजनीति में शीर्षासन करवा रही है-नीरज कुमार

हेलिकॉप्टर में केक काटने और तेजस्वी के मुकेश साहनी से पूछने की आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते रहते हैं पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, “मिर्ची तो बिहार की जनता ने आपके पिता को ऐसा लगाया कि आज सजायाफ्ता के रूप में चिन्हित हो गए हैं, साथ में इस बात का एहसास आपको है कि आप 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मिर्ची लग रहे थे लेकिन जनता आपको लगातार मिर्ची लग रही है, और मिर्ची लगाने के बाद जनता राजनीति में शीर्षासन करवा रही है.”

ये भी पढ़ें-ECI in Supreme court : बूथवार मतदान प्रतिशत जारी करने से चुनाव आयोग का इंकार, कहा ऐसा किया तो ‘भ्रम’ की स्थिति बनेगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news