पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब अपनी सरकार के काम-काज का प्रचार करने के लिए बिहार में 20 से 29 फरवरी तक जन विश्वास यात्रा निकालने जा रहे है. आरजेडी का ये फैसला शुक्रवार को उस वक्त आया जब तेजस्वी यादव सुबह से राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल थे. तेजस्वी रोहतास से सासाराम और फिर कैमूर जिले तक राहुल के साथ रहे. उन्होंने यहां किसान चौपाल से लेकर आम सभा तक को संबोधित किया. इतना ही नहीं तेजस्वी रोहतास से सासाराम तक राहुल गांधी के सारथी भी बने मतलब उनकी गाड़ी ड्राइव करते नज़र आए.
मुजफ्फरपुर से जमुई तक यात्रा करेंगे तेजस्वी
बिहार में 17 महीने की महागठबंधन सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जनविश्वास यात्रा निकालने जा रहे हैं. तेजस्वी की ये यात्रा मुजफ्फरपुर जिले से शुरु होगी और 29 फरवरी को जमुई में समाप्त होगी. तेजस्वी यादव की ये यात्रा इंडिया गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में माहौल बनाने का भी काम करेगी.
एक दिन में चार जिलों की यात्रा करेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा एक दिन तीन से चार जिलों से गुज़रेगी. इस दौरान तेजस्वी यादव हर जिले में सभाएँ भी करेंगे. जैसे यात्रा के पहले दिन तेजस्वी मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में सभा करेंगे. तो वहीं यात्रा के आखिरी दिन (29 फरवरी) को कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई में सभा करेंगे.
“जन विश्वास यात्रा” किस दिन किस जिले से गुज़रेगी- पढ़िए पूरा शेड्यूल
20 फरवरी-मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर
21 फरवरी-मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज
22 फरवरी-सीवान, छपरा, आरा
23 फरवरी-बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद
24 फरवरी- गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद
25 फरवरी-वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी
26 फरवरी-सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा
27 फरवरी-सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय
29 फरवरी-कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: तेजस्वी यादव और आरजेडी के 17 महीने के काम-काज की होगी जांच, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान