Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने आज अपनी कार से राजद का झंडजा उतार दिया है. यानी अब तेज प्रताप राजद के झंडे पोस्टर के बिना चुनावी मैदान में नजर आयेंगे. तेज प्रताप ने अपनी कार पर तेज प्रताप टीम का पोस्टर लगाया है. तेज प्रताप ने हरी टोपी भी उतार दी है और माथे पर मुरेठा बांध कर घूम रहे हैं.
तेज प्रताप यादव ने उतारा गाड़ी से RJD का झंडा
◆ उन्होंने कहा, “जहां-जहां जनता बुला रही है, मैं वहां-वहां जा रहा हूं”
Tej Pratap Yadav | #TejPratapYadav | @TejYadav14 pic.twitter.com/oORks4G7cU
— News24 (@news24tvchannel) July 14, 2025
Tej Pratap Yadav 6 साल के लिए राजद से हैं निष्काषित
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव कैसे चुनाव लडेंगे, इसे लेकर कयास लगाये जा रहा है. तेज प्रताप यादव लगातार बिहार के अलग अलग इलाकों मे घूम रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वो पूर् दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. जनता जहां जहां से उन्हें बुला रही है, उनसे मिलने जा रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राजद का झंडा अपनी कार से उतारकर राजद विधायक तेज प्रताप यादव अगला विधानसभा चुनाव किस पार्टी से लड़ते हैं ? कयाल ये भी लगाये जा रहे हैं कि तेज प्रताप यादव राजद से अलग अपनी पार्टी बना सकते हैं.
नीतीश सरकार पर तेज प्रताप खूब साध रहे हैं निशाना
तेज प्रताप यादव लगातार राज्य में हो रही हत्या और अन्य अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार और पूरे प्रशासनिक व्य़वस्था पर हमला बोल रहे हैं. हसनपुर विधायक तेजप्रताप कह रहे हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और अपराधियों का मनोबल बढता ही जा रहा है.
तेज प्रताप यादव ने सोमवार को समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि – बिहार में बिहार का कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराया हुआ है. यहां नीतीश कुमारजी का शासन पूरी तरह से शिथिल पड़ चुका है. सीएम सरकार नहीं चला पा रहे हैं और प्रशासनिक नियंत्रण उनके हाथ से निकल चुका है. यही कारण है कि राज्य में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और हर दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं.
सरकार की अपराधियों से मिली भगत- तेज प्रताप
बिहार सरकार के इस पूर्व मंत्री ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि अपराधी इसलिए निडर है क्योंकि प्रशासन की अपराधियो के साथ मिलीभगत है.सरकार पूरी तरह से अपराधियों के कब्जे में है, इसलिए न तो पुलिस कार्रवाई करती है, न ही आमजनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है.
‘ज्यादा दिन तक नही चलेगी सरकार ‘
तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि प्रदेश में इस तरह की अराजक स्थिति लंबे समय तक नहीं चलेगी. आने वाले विधानसभा चुनावों मे जनता इन्हें बतायेगी. ये सरकार चुनाव में हार जायेगी. तेज प्रताप यादव लगातार नीतीश सरकार पर धुंआधार हमले कर रहे है. माना जा रहा है कि ये तेज प्रताप की चुनावी रणनीति हो सकती है.