Friday, September 19, 2025

तेज प्रताप यादव बनेंगे कमर्शियल पायलट,पायलट ट्रेनिंग परीक्षा में हुए उत्तीर्ण

- Advertisement -

Tej Pratap Yadav Pilot : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों अक्सर चर्चा में रहते हैं और किसी ना किसी विवाद से उनका नाम जुड़ जाता है. कभी शादी तो कभी दबंगई ..विवादों से उनका नाता पुराना हो गया है लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उससे आपकी पहचान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के नये चेहरे से होगी.

 Tej Pratap Yadav Pilot बनने के लिए पास की एवियेशन ट्रेनिंग की परीक्षा  

तेज प्रताप यादव को अब तक आपने कभी गौ सेवा करते तो कभी मुरली बजते और कभी लवर ब्याय बनते देखा होगा लेकिन अब तेज प्रताप यादव आपको एक नये रुप में दिखाई देंगे. भारतीय उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग (CPL) के लिए  18 लोगों को पास किया है जिसमें एक नाम तेजप्रताप यादव का भी है. तेज प्रताप यादव अगर ये ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो वो एक कमर्शियल पायलट बन सकते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बीच तेजप्रताप ने शेयर किया था फोटो

तेज प्रताप यादव को हमेशा से एविएशन के क्षेत्र में दिलचस्पी रही है. आपको याद होगा कि पिछले दिनों पहलगाम हमले के बाद जब ऑपरेशन सिंदूर शुरु हुआ था, तब तेज प्रताप यादव ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इन तस्वीरों में तेज प्रताप पायलट के पायलट के यूनिफॉर्म में नजर आए थे. इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने लिखा था कि अगर उनकी पायलट की ट्रेनिंग देश के कुछ काम आ सकती है, तो वो इसके लिए तैयार हैं.

तेजप्रताप यादव ने जब ये तस्वीर पोस्ट की थी तब विवाद भी हुआ था. लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर बिना किसी ट्रेनिंग के तेज प्रताप ने ऐसी तस्वीर कैसे पोस्ट की . इसके जवाब में तेज प्रताप ने फिर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा था कि वो बतौर पायलट अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हैं.वो सीमा पर जाकर शत्रुओं का सामना करने की इच्छा रखते हैं.लिहाजा उन्हें भी सीमा सुरक्षा बलों के साथ सीमा पर जाकर भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए.

अब तेज प्रताप आधिकारिक रुप से उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय की ट्रेनिंग में एडमिशन लिए परीक्षा पास कर चुके हैं. अगर वो ये परीक्षा सफलता पूर्वक पूरी कर लेते हैं तो वो एक कमर्शियल पायलट बन सकते हैं और किसी भी तरह के कमर्शियल प्लेन उडाने के लिए पूरी तरह से योग्य माने जायेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news