Friday, January 16, 2026

बिछड़े परिवार से मिले तेज प्रताप यादव, बिहार के डिप्टी CM की दावत में हुई मुलाकात, “ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज” का मिला न्योता

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव Tej Pratap Yadav मंगलवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा आयोजित एक दावत में अपने अलग रह रहे भाई तेजप्रताप से मिले.

मकर संक्रांति पर रखा गया था भोज

सिन्हा ने मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर एक दावत का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और मंत्री तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख संतोष कुमार सुमन सहित कई वरिष्ठ NDA नेता शामिल हुए.

एक्स पर पोस्ट कर Tej Pratap Yadav ने परिवार से मुलाकात पर जताई खुशी

X पर तेज प्रताप ने अपने माता-पिता और भाई से मुलाकात के बारे में लिखा, और बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी के साथ खेलते हुए भी बहुत अच्छा समय बिताया.
उन्होंने कहा कि परिवार ने बुधवार को मकर संक्रांति के मौके पर होने वाली दावत के लिए उन्हें इनवाइट किया है.

” आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले “ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज” कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया. ”

इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने X पर लिखा, “साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ. ”

पिता ने तोड़ दिया था तेजप्रताप से रिश्ता

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पिछले साल RJD से निकाले जाने के बाद अपना खुद का संगठन – जनशक्ति जनता दल – बनाया था.
लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप के “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” के कारण उन्हें अपना मानने से इनकार कर दिया था.
RJD से निकाले जाने के कुछ दिनों बाद, तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच दरार डालने की “साज़िश” हो रही है. उन्होंने अपने X हैंडल पर कुछ पोस्ट में अपनी भावनाएं ज़ाहिर की थीं, और इस संकट के लिए ‘जयचंद’ को ज़िम्मेदार ठहराया था.

ये भी पढ़ें-ईरान में हालात गंभीर, 2,500 से ज़्यादा की मौत, स्टारलिंक ने दी मुफ्त सर्विस ,ट्रंप ने ईरानियों से विरोध जारी रखने कहा

Latest news

Related news