Tuesday, November 18, 2025

पहली बार लालू परिवार से मिला तेजप्रताप यादव को समर्थन,क्या चुनाव में मिलेगा इसका फायदा ?

- Advertisement -

Rabri Devi Tej Pratap Yadav :  बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी अलग लड़ाई लड़ रहे तेज प्रताप यादव को पहली बार अपने परिवार से समर्थन के शब्द मिले हैं. पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के लिए कहा वो बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होने कहा कि – ‘वो जो कर रहे हैं ठीक कर रहे हैं’. राबड़ी देवी के इस बयान के बाद सवाल उठ रहे है कि क्या अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी में लालू यादव के बाद सबसे बड़ा कद रखने वाली राबड़ी देवी के इस समर्थन वाले बयान से तेज प्रताप यादव को कोई राजनीतिक या चुनावी फायदा होगा ?

Rabri Devi Tej Pratap Yadav : तेजप्रताप को मां राबड़ी देवी का मिला समर्थन

प्रेम प्रसंग के कारण मीडिया में आई तस्वीरों को लेकर मचे बवाल के बाद परिवार और राष्ट्रीय जनता दल से निकाले गये तेज प्रताप यादव को पहली बार अपने परिवार से बड़ा समर्थन मिला है. परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव अपनी अलग पार्टी बनाकर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत कर रहे हैं. कयास लगाये जा रहे थे कि शायद लालू परिवार चुनाव से पहले बेटे को वापस अपने परिवार में लाकर पार्टी से चुनाव लड़ाने की कोशिश करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब तेज प्रताप यादव अकेले अपन दम पर महुआ विधानसभा सीट से अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनतादल के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं.

तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच सब ठीक है ?

तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं राजद ने उनके खिलाफ वहां से अपने मौजूदा विधायक को ही मैदान में उतार दिया है.इस डेवलपमेंट के बाद अबतक अपने परिवार और पार्टी के बारे में चुप रहने वाले तेजप्रताप यादव भी मैदान में आ गये हैं और कभी खुलकर तो कभी दबी जुबान में राजद और तेजस्वी यादव के खिलाफ बात कर रहे हैं. अपने खिलाफ राजद से मजबूत उम्मीदवार उतारे जाने के बाद तेज प्रताप भी राघोपुर पहुंच गए , जहां से तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इलाके में बाढ़ से परेशान लोगों को जरूरी सामान दिए और सवाल भी उठाया कि जब लोग इस इलाके में बाढ़ से परेशान हैं तब इनके विधायक यहां से नदारत क्यों हैं ?

राघोपुर में तेजस्वी के खिलाफ लोगों में आक्रोश

लाल यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव तीसरी बार राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. ये सीट लालू परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. तेजस्वी यहां से लगातार दो बार जीत चुके हैं लेकिन इस बार इलाके के लोगों में तेजस्वी यादव के प्रति आक्रोश है औऱ तेज प्रताप यादव इसे भांप रहे हैं.लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है. राघोपुर पहुंची राबड़ी देवी के समाने गांव के लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया.

माना जा रहा है कि राजद की इस परंपरागत सीट पर लोग बोल भी इसलिए रहे हैं क्योंकि यहां आकर तेज प्रताप यादव ने लोगों के सामने सवाल उठाये हैं. माना जा रहा है कि यहां के लोगों में इस समय वैसी ही नाराजगी है जैसी कि 2019 में अमेठी के लोगों की अपने सांसद राहुल गांधी से थी.

राबड़ी देवी से लोगों ने किये सवाल  

राघोपुर में तेजस्वी के समर्थन मे ंरैली करने पहुंचे राबड़ी देवी से  लोगों ने जब तेजस्वी यादव पर सवाल किया तो उन्राहोने इसका कुछ खास जवाब नहीं दिया लेकिन जब तेज प्रताप के बारे में सवाल किया तो उन्होने कहा कि ‘वो जो कर रहे है ठीक कर रहे हैं.’  लोगों ने महसूस किया कि ये बयान केवल एक मां की ममता नहीं बल्कि एक राजनीतिक स्टेटमेंट था.

गौर से देखा जाये तो राबड़ी देवी के बयान का बड़ा महत्व है. राबड़ी देवी भले ही तेजप्रताप यादव की मां है लेकिन इससे पहले वो बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी है. पार्टी  और परिवार पर उनका दबदबा है. इसलिए उनकी कही बात का राजद के कार्यकर्ताओं पर भी काफी असर होता है.

बेटे के काम पर मां की मुहर महत्वपूर्ण है..

तेज प्रताप  यादव इस समय  अकेले अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में राबड़ी देवी का समर्थन उनके लिए डूबते को तिनके का सहारा जैसा है. लोगों का मानना है कि मां राबड़ी देवी के इस बयान से तेज प्रताप यादव को जरुर संबल मिला होगा जो उनकी आगे की लड़ाई के लिए मददगार हो सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news