Tej Pratap Yadav : बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं. इस बीच इंडिया एलायंस के साथियों की तरफ से भी उन्हें समर्थन मिल रहा है. एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बिहार में प्रचार करने के लिए अपने 20 स्टार कैपेनर्स की लिस्ट जारी की है. इस में खुद अखिलेश यादव भी शामिल हैं.
अखिलेश यादव के बिहार आकर प्रचार करने के सवाल पर जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पूछा तो उन्होने दो टूक कहा कि – कोई आये या जाये , उन्हें फर्क नहीं पड़ता है.वो खुद एक ब्रांड हैं. तेज प्रताप यादव का ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
राजद में कब लौटैंगे तेज प्रताप यादव ?
तेज प्रताप यादव अगले 6 साल के लिए राजद से निष्कासित हैं. ऐसे में मीडिया ने उनसे जब ये सवाल किया कि क्या वो आने वाले समय में वापस राजद में जायेंगे, इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि- इस जनम में तो नहीं जायेंगे. उनकी अपनी राजनातिक पार्टी है, वो अब जनशक्ति जनता दल चला रहे हैं और इसी पार्टी के साथ आगे की राजनीति भी करेंगे. सवाल ही नहीं उठता है कि वो वापस राजद में जायेंगे. मुझे कोई लालच नहीं है, इसलिए मैं वापस नहीं जाउंगा. तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का नाम तो नहीं लिया लेकिन कटाक्ष करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि जिसे लालच है वो बने मुख्यमंत्री, मुझे वापस राजद में नहीं जाना है .
“मैं RJD में वापस जाने के बजाय मरना पसंद करूंगा”
◆ जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने कहा @yadavtejashwi | Tej Pratap Yadav #teamtejpratap pic.twitter.com/J3QmncGNlE
— News24 (@news24tvchannel) October 25, 2025
आपको बता दें कि पारिवारिक कारणों से तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल से अगले 6 साल के लिए निष्कासित कर दिये गये हैं और अब वो अपनी अलग पार्टी जन शक्ति जनता दल बनाकर 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
‘मैं खुद एक ब्रांड हूं….’
पत्रकारों ने बातचीत के दौरान स्टार प्रचारकों की सूची पर तेज प्रताप से सवाल किया कि अब उनके प्रिय अखिलेश यादव भी बतौर स्टार प्रचारक राज्य महागठबंधन का प्रचार करने आ रहे हैं, तो इस सवाल पर तेज प्रताप ने हंसते हुए कहा कि मैं खुद ही स्टार प्रचारक हूं. अखिलेश यादव आएं या कोई और आए, मैं अपनी जगह पर खुद ही एक ब्रांड हूं.
तेज प्रताप यादव लगातार लोगों से उन्हों वोट देने और जिताने की अपील कर रहे हैं. वो लोगो को भरोसा दिला रहे है कि लोग 2015 की तरह उनका साथ दें और उन्हें जिताकर विधानसभा मे भेजें. उन्होंने खुद स्वास्थमंत्री रहते हुए अस्पताल, एम्बुलेंस और मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दिलाई थी. अब राज्य में पूर्ण परिवर्तन लाना है.
तेज प्रताप लोगों से अपने चुनाव चिन्ह के बारे में बाताते हुए बोल रहे हैं कि उनका चुनाव चिह्न ‘ब्लैकबोर्ड’ है, जो शिक्षा और युवा विकास पर फोकस को दर्शाता है. अपने परिवार को बेहद प्यार करने का दावा करने वाले तेज प्रताप जब नामांकन के लिए गये थे तब अपनी दादी की तस्वीर लेकर गये थे. सोशल मीडिया पर उनका ये तरीका भी खूब वायरल हुआ था. तेज प्रताप यादव अपने परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद अब अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं.
बिहार में दो चरणों में होगा मतदान
आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब केवल 11 दिन का समय शेष है. प्रदेश में दो चरणों में मतदान होना है. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवम्बर को होगा. मतगणना 14 नवम्बर को होगी.

