Tej Pratap Yadav : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर से विवादों को घेरे में हैं.तेज प्रताप पर आरोप लगाया गया है कि उन्होने अविनाश उर्फ सौरभ नाम के एक युवक को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर उसे पिटवाया . इतना ही नहीं उसके कपड़े उतरवाकर उसे पीटा और न्यूड वीडियो बनाया गया.
ये आरोप सनसनीखेज इसलिए भी हैं क्योंकि आरोप लगाने वाला व्यक्ति किसी विपक्षी दल का नहीं है बल्कि उनके बेहद करीब रहने वाला और लंबे समय से साये की तरह साथ रहने वाला उनका एक सहयोगी अविनाश कुमार ऊर्फ सौरभ है. ये युवक खुद को तेज प्रताप यादव का हनुमान कहलवाता था.
Tej Pratap Yadav ne pitvaya bechare ko 😭 pic.twitter.com/wrnCf5hNWh
— Well Wisher Surya (@Surya48386) December 8, 2025
Tej Pratap Yadav पर लगे क्या आरोप ?
सोशल मीडिया पर अविनाश कुमार उर्फ सौरभ का एक वीडियो वायरल है, जिसमें उसने दावा किया है कि उसके साथ तेज प्रताप यादव ने खुद मापपीट की और उसका न्यूड वीडियो बनाया. बताया जा रहा है कि मामले की शुरुआत रविवार को खान सर के भाई के रिसेप्शन पार्टी से हुई, जहां तेजप्रताप मेहमान बनकर गये थे. यहां अविनाश की तेज प्रताप यादव से कहा-सुनी हुई, जिसके बाद उन्होने उसका मोबाइल फोन छीन लिया. अविनाश का दावा है कि पार्टी से जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने उसे अपने सरकारी आवास 26 नंबर बंगले पर बुलाया . बंगले पर पहुंचते ही उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई.
अविनाश का कहना है कि कई लोगों के सामने तेज प्रताप यादव ने उसके कपड़े उतरवा दिये फिर न्यूड वीडियो भी बनाया गया. ये सब लोगों के सामने होता रहा लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. सौरभ का कहना है कि उनका फोन रात 9 बजे से 1:30 बजे तक तेजप्रताप यादव के पास रखा गया था, ताकि वो किसी को इस घटना के बारे में जानकारी ना दे सकें.
‘जिन्हें भगवान माना, उन्होंने ही मेरे साथ से सब किया’
अविनाश उर्फ सौरभ यादव, जो अक्सर सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यदाव के पैर छूते हुए नज़र आते थे और उन्हें ‘महादेव’ कहते थे, वो अब बुरी तरह से आहत हैं. सौरभ ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्होंने तेजप्रताप यादव के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान दिन-रात प्रचार किया, गांव-गांव, घर-घऱ जाकर वोट मांगा और सोशल मीडिया पर उनकी छवि को चमकाने के लिए बड़ी भूमिका निभाई. सौरभ का कहना है कि “मैंने जिनको भगवान की तरह माना, उन्होंने ही मेरे साथ सबसे गलत किया. मैंने उनके लिए प्रचार किया, लेकिन उन्होंने मुझे बर्बाद कर दिया.”
सौरभ यादव उर्फ अविनाश के इन आरोपों पर तेज प्रताप यादव की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

