Friday, February 7, 2025

मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर Tej Pratap ने लिखा इमोशनल पोस्ट..मां तेरे आंचल में…..

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राब़ड़ी देवी का आज जन्मदिन है. सुबह से उन्हें बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है लेकिन आज बेटे तेजप्रताप ने अपनी मां को जो गिफ्ट दिया है, वो काफी चर्चा में है. तेज प्रताप  ने मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. तेज प्रताप Tej Pratap ने लिखा- “ दुनिया की सारी रौनक देख ली, मगर जो सकून तेरे आंचल में है मां वो और कहीं नहीं है “ इसी के साथ  कुछ तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में तेज प्रताप अपनी मां राबड़ी देवी और भतीजी कात्यायनी के साथ नजर आ रहे हैं.

Tej Pratap के सोशल मीडिया पर हैं 1.6 मिलियन फोलोवर 

लालू यादव -राबड़ी देवी के सबड़े पुत्र और बिहार सरकार में वन-पर्यावरण मंत्री  तेज प्रताप यादव अक्सर अपने पोस्ट और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके करीब 1.6 मिलियन फोलोवर्स हैं. जो लोग उनके किसी भी पोस्ट को तुरंत वायरल कर देते हैं. मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर लिखा पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग उनके इस पोस्ट पर भी जम कर चर्चा कर रहे हैं.

तेज प्रताप के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर राबड़ी  देवी को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ.लोग बिहार की पहली मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें बधाइयां दे रहे हैं

तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं राबड़ी देवी 

आपको बता दें कि बचपन से अशिक्षित रही राबड़ी देवी को बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त है. 25 जुलाई 1997 को जब बिहार का तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जेल चले गये तो उनके उत्ताराधिकारी के तौर पर राबड़ी देवी को राज्य की मुख्यमंत्री बनाया गया. राबड़ी देवी तीन बार मुख्यमंत्री रहीं. पहला कार्यकाल 2 साल का रहा . 25 जुलाई 1997 से 11 फरवरी 1999 तक और दूसरी बार 9 मार्च 1999 से लेकर 2 मार्च 2000 तक मुख्यमंत्री रही .  तीसरी बार राबड़ी देवी राबड़ी देवी 11 मार्च 2000 को चुनी गई और सीएम बनाई गई. इस बार उन्होने पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. कहा जाता है कि बेवसीरीज  महारानी में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की कहानी को ही दर्शाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news