पटना (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): ठंड के मौसम में बिहार का राजनीतिक पारा गरमाता ही जा रहा है. जेडीयू के अध्यक्ष बनने के बाद अब शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. नीतीश कुमार ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक नई टीम की घोषणा की, जिसमें कई लोकसभा सांसदों को उनके संगठनात्मक पदों से मुक्त कर दिया गया है.
बशिष्ठ नारायण सिंह को बनाया उपाध्यक्ष
नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी यानी उपाध्यक्ष भी बदला है. नीतीश ने राज्यसभा सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह नया उपाध्यक्ष बनाया जबकि वर्तमान उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को अब संगठन के 11 महासचिवों में रखा गया है.
के सी त्यागी की हुई पदोन्नति
वहीं पहले से ही विशेष सलाहाकार की भूमिका निभा रहे के सी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार के रूप में पदोन्नत किया गया है. वो पार्टी के दो प्रवक्ताओं में से भी एक है. जबकी दूसरे प्रवक्ता राजीव रंजन हैं.
किसको किया संगठनात्मक पदों से मुक्त
पार्टी सूत्रों के मुताबिक संगठनात्मक पद से हटाए गए लोगों में पांच लोकसभा सांसद भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन्हें पार्टी से हटा आगामी आम चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है. महासचिव पद से हटाए गए लोगों में उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता धनंजय सिंह और हर्ष वर्धन सिंह भी शामिल हैं.
11 महासचिव की बनाई गई टीम
डॉ. ए.टी. कुमार सुमन एमपीएस, रामनाथ ठाकर, संसद सदस्य (आर) मंगरी लाल मंडेल, पूर्व सांसद, संजय कुमार झा, बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद ऑल अशरफ फैट, पूर्व. केंद्रीय मंत्री अलैक अहमद खान, एम.सी., स्त्रीभगवान सिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री बिहार सरकार, शेत राम सेवक सिंह, पूर्व मंत्री बिहार सरकार कहकशां परवीन पूर्व. सांसद शहीद (आर), कपिल हरिश्चंद्र पाटिल एमएल.सी., शिव राज सिंह मान, सुनील कुमार (इंजीनियर सुनील, पूर्व एमएलए) को जेनरल सेक्रेटरी की जगह नीतीश कुमार ने दी है.
ये भी पढ़ें-CBI Raid : लालू यादव की करीबी आरजेडी नेता किरणदेवी के घर पहुंची सीबीआई की टीम,पहले भी हो चुकी है पूछताछ