Tuesday, January 13, 2026

T20 World Cup: ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा-भारत में मैच खेलों या पॉइंट्स गंवाओ, BCB का ऐसे किसी भी अल्टीमेटम से इनकार

T20 World Cup में बांग्लादेश के मैचों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच बातचीत के बाद, यह पता चला कि क्रिकेट की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी ने BCB से कहा है कि वे अपने मैच भारत में खेलें या पॉइंट्स गंवा दें. हलांकि BCB के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर ऐसे किसी भी अल्टीमेटम दिए जाने से इनकार किया है.

BCB ने सुरक्षा कारणों से भारत में खेलने से किया इनकार

BCB ने ICC को लिखा था कि सुरक्षा कारणों से वे आने वाले T20 वर्ल्ड कप मैचों के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत नहीं भेज पाएंगे.
हलांकि भारत में ऐसा माना जाता है कि BCB की दलील का ज़मीनी हकीकत से बहुत कम लेना-देना है और यह पूरी तरह से राजनीतिक है, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को IPL 2026 से रिलीज़ किए जाने के जवाब में है.

T20 World Cup-बांग्लादेश की बात नहीं मनने के क्या है कारण

यह तर्क शायद शेड्यूल में देरी से होने वाले बदलाव से बचने के लिए चर्चा की मेज पर उठाया गया होगा, जिससे न केवल बांग्लादेश के लीग मैच भारत से बाहर सह-मेज़बान श्रीलंका में करवाने पड़ सकते थे, बल्कि अगर वे टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हैं तो बाद के राउंड के मैच भी वहीं करवाने पड़ सकते थे.
पता चला है कि ICC ने BCB को बताया है कि अगर बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत जाती है, तो उसे कोई भरोसेमंद या खास खतरा नहीं है. इसलिए, ICC इस स्टेज पर अब तक घोषित शेड्यूल पर ही कायम रहेगा.

BCB के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने क्या कहा था

हिदुस्तान टाइम्स ने BCB के प्रेसिडेंट और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम के हवाले से छापा है कि ICC ने BCB को ऐसा कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है.
रहमान के IPL से रिलीज़ होने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है, उसने अपने क्रिकेट बोर्ड को भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने की इजाज़त देने से मना कर दिया है और बांग्लादेश में IPL के टेलीकास्ट पर बैन लगा दिया है.
BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया और वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने सोमवार को BCCI के मुंबई हेडक्वार्टर में ICC चेयरमैन जय शाह के साथ अनौपचारिक बातचीत की. BCCI और ICC ने इस मामले पर कोई कमेंट नहीं किया है.
ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक, BCB के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को रिपोर्टर्स से कहा, “हमने क्रिकेट बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स के साथ मिलकर फैसला लेने से पहले दो मीटिंग कीं और इस समय हमें अपनी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत भेजना सुरक्षित नहीं लग रहा है.”
उन्होंने कहा, “इसलिए हमने ICC को एक लेटर लिखा, और उसमें हमने साफ-साफ बताया कि हम क्या कहना चाहते हैं. क्योंकि हमारे लिए, सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय लग रही थी और हम उसी का पालन कर रहे हैं. हमने ICC को एक ईमेल भेजा है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्द ही हमारे साथ एक मीटिंग करेंगे जिसमें हम अपनी चिंता बताएंगे.”

बांग्लादेश के पहले तीन मैच कोलकाता में खेले जाने हैं

T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होगा और 8 मार्च को खत्म होगा. ग्रुप C में मौजूद बांग्लादेश को अपने पहले तीन मैच कोलकाता में खेलने हैं: 7 फरवरी (वेस्ट इंडीज के खिलाफ), 9 फरवरी (इटली के खिलाफ) और 14 फरवरी (इंग्लैंड के खिलाफ)। उनका आखिरी ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ 17 फरवरी को मुंबई में होगा.

ये भी पढ़ें-Delhi demolition drive: तुर्कमान गेट और फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुलडोजर कार्रवाई को लेकर हुई झड़प, 5 पुलिसकर्मी घायल

Latest news

Related news