T20 World Cup Bangladesh Out : बंग्लादेश ने ऐलान कर दिया है कि वो आगामी T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा. बंग्लादेश सरकार ने आधिकारिक रुप से ये ऐलान करते हुए सुरक्षा और राजनीतिक हालातों का हवाला दिया है. बंगलादेश के इस कदम के बाद अब ICC के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. आईसीसी को इस टूर्नामेंट के लिए अब एक बार फिर से नये सिरे से तैयारी करनी पड़ सकती है.
T20 World Cup Bangladesh Out :वेन्यू चेंज करने की रखी थी शर्त
टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) लगातार बंग्लादेश को चेतावनी और अल्टीमेटम दे रहा था, इसके बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ियों और देश की मो.यूनूस की सरकार ने T20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश ने कहा है कि इंटरनेशनल बोर्ड जब तक उनके मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका नहीं कर देता हैतब तक उनकी टीम इस टूर्नामेंट मे हिस्सा नहीं लेगी.
बंगलादेश ने ICC पर फोड़ा ठीकरा
बंग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर आरोप लगाया कि बोर्ड खिलाडियों की सुरक्षा को नजर अंदाज कर रहा है. बंग्लादेशी खिलाडियों के साथ बैठक के बाद बंग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि ICC बांग्लादेश के खिलाडियों के साथ न्याय नहीं कर रहा है . आसिफ नजरुल का कहना है कि – उनकी सरकार, क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी, सभी एक मत है कि खिलाडियों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता.
खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि “हम किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे. दुनिया को यह भी समझना चाहिए कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा तो उसके क्या नतीजे होंगे. हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते.”
बंगलादेश के बैकआउट के बाद T20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं. पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक सारी तैयारियां हो चुकी हैं, ऐसे में अब सबकी नजर ICC के अगले कदम पर टिकी हुई है.
भारत के किस-किस शहर में शिड्यूल था बंग्लादेश का मैच
ICC T20 टूर्नामेंट के शिड्यूल मे बंग्लादेश को C ग्रुप मे रखा गया था. शिड्यूल के मुताबिक बंग्लादेश के शुरु के तीन मैच कोलकाता मे रखे गये थे. वहीं बंग्लादेश को अपना आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ मुंबई में खेलना था.
बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा था शेड्यल
7 फरवरी 2026 :- बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ईडन गार्डन्स (कोलकाता) दोपहर 3 बजे
9 फरवरी 2026 :- बांग्लादेश बनाम इटली, ईडन गार्डन्स (कोलकाता) सुबह 11 बजे
14 फरवरी 2026 :- बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, ईडन गार्डन्स (कोलकाता) दोपहर 3 बजे
17 फरवरी 2026 :- बांग्लादेश बनाम नेपाल, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) शाम 7 बजे
क्यों बांग्लादेश ने किया किया भारत में खेलने से इंकार ?
पिछले कुछ महीनों में भारत और बंग्लादेश के बीच संबंध काफी तल्ख रहे हैं. खास कर बंग्लादेश मे हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों के बाद से दोनों देशों के बीच तल्खी बढी हुई है.इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा.IPL के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी ने बंग्लादेश के खिलाडी मुस्ताफिजुर रहमान का चयन किया लेकिन बाद मे उन्हें कॉन्ट्रैक्ट खत्म करके बाहर कर दिया गया.इसके बाद बांग्लादेश ने भी अपने देश में आईपीएल मैचेज के प्रसारण पर बैन लगा दिया. इसके बाद बंग्लादेश ने ICC से अपने मैच दूसरे देश यानी श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की , जिसे ICC ने खारिज कर दिया.

