टी-20 विश्वकप 2022 के पहले मैच में ही बड़ा उलटफेर हुआ है. क्वालिफाइंग दौर में हुए पहले ही मैच में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को नामीबिया ने 55 रनों से पटखनी देकर हर किसी को हैरान कर दिया . श्रीलंका की टीम 164 रनों का टारगेट चेज नहीं कर पाई .
अस्ट्रेलिया में आज (16 अक्टूबर) से शुरु हुए T-20 टूर्नामेंट में श्रंलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया .नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रनों का स्कोर बनाया .जवाब में श्रीलंका ने पहले चार ओवर में ही मात्र 21 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिया. कोई बी खिलाड़ी दहाइ का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन कप्तान दसुन सनाका ने बनाये. नामीबिया की तरफ से डेविड वीज़, बर्नार्ड , बन और जेन ने 2-2 विकेट लिये
विश्वकप टी -20 के पहले ही मैच को नामीबिया ने एशिया कप विजेता को हराकर इतिहास रच दिया है.