Friday, March 29, 2024

ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत , आसमान में लिखा Welcome MODI

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी पहुंचने पर पीएम मोदी (pm modi sydney) का स्वागत भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की राजदूत  बैरी ओ फारेल ने किया. ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज ऑस्ट्रेलिया  की राजधानी सिडनी में हैं. पीएम का खास अंदाज में भव्य स्वागत हुआ. आसमान पर welcome modi लिखा गया.

 

एयरपोर्ट पर गूंजा भारत माता की जय का नारा

पीएम मोदी के स्वागत के लिए  बड़ी संख्या में ऑस्ट्रेलिया में बसे भारतीय एयरपोर्ट पहुंचे. लोगों के हाथ में भारत का झंडा और जुबान पर भारत मां की जय के नारे थे. लोगों ने भारत माता की जय के नारे के साथ पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया में वेलकम किया. पीएम मोदी ने भी वहां पहुंचकर सबसे पहले भारतीय समुदाय के लोगों से ही मुलाकात की. इस दौरान भारत माता की जय और हर हर मोदी , घर घर मोदी के नारे लगते रहे .लोग राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लिये कतारों में नजर आये .

लिटिल इंडिया के नाम से जाना जायेगा सिडनी का हैरिस पार्क

पीएम  मोदी आज ऑस्ट्रेलिया में एक खास पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया करने वाले हैं. दरअसल इस समय ऑस्ट्रेलिया में भारतीय लोगों की संख्या वहां की कुल जनसंख्या का तकरीबन 2.8 प्रतिशत है. इनमें वहीं बसे स्थाई लोग शामिल हैं. इसके अलावा इन दिनों भारत से बड़ी संख्या में छात्र अस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए आ रहे हैं. भारतीय लोगों की तादाद और उनके महत्व को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सिडनी  की मशहूर हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया करन का फैसला किया है. इस पार्क का नया नामकरण पीएम मोदी के हाथों किया जायेगा.

लिटिल इंडिया हैरिस पार्क बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय देशवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यहां तीन सड़कों को सामूहिक रूप से ‘लिटिल इंडिया’ के रूप में जाना जाएगा.आधिकारिक रुप से लिटिल इंडिया नाम अभी तक आधिकारिक नहीं है, सिटी काउंसलर पॉल नोएक के मुताबिक इस साल के अंत तक आधिकारिक रुप से इस पार्क का नाम बदल दिया जायेगा.

little india sydney

 

पीेम मोदी आज सिडनी के ओलंपिक पार्क में  20 हजार से ज्यादा भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इसके लिए जोरदार तैयारी की गई है. पीएम मोदी को सुनने के लिए  पूरे ऑस्ट्रेलिया से भारतीय समुदाय के लोग आने वाले हैं.

Latest news

Related news