Wednesday, January 14, 2026

Manipur:जमीनी हकीकत जानने DCW चीफ स्वाती मालिवाल पहुंची इंफाल,विपक्षी गठबंधन भी करेगा मणिपुर का दौरा

दिल्ली    मणिपुर (Manipur)में पिछले ढाई महीने से जारी हिंसा और अनरेस्ट के बीच 19 जुलाई को आये वीडियो से देश भर में बवाल मचा है . लोग सरकार की क्रिया और प्रतिक्रिया से नाराज हैं. मणिपुर में हालात बद से बदतर बने हुए हैं.

दिल्ली महिला आयोग की टीम Manipur पहुंची

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मणिपुर के ताजा हालात और रीलीफ कैंप में रह रही महिलाओं से मिलने इंफाल पहुंच गई है.स्वाती मालीवाल पीडिताओं से भी मिलने का प्रयास करेगी.इसके अलावा उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मिलने का समय मांगा है.

इस मामले में खास बात ये है कि DCW अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने मणिपुर के डीजीपी को पत्र लिखकर 23 जुलाई को मणिपुर आने की बात कही थी.मालिवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को भी पत्र लिखा.मालिवाल ने इंफाल पहुंचे ही कहा है कि वो सबसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मुलाकात करेगी

स्वाती मालिवाल को इजाजत देन के बाद Manipur सरकार ने फैसला बदला

मणिपुर (Manipur) जाने से पहले मालिवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और महानिदेशक को टैग करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें मणिपुर आने की अनुमति देने के बाद सरकार ने अपना फैसला बदल दिया और अचानक मुझे वहां आने की अनुमति देने से इंकार कर दिया. ये बेतुका और चौंकाने वाला फैसला है.मैं यौन उत्पीडन की शिकार महिलाओं से क्यों नहीं मिल सकती ? मैंने उनसे बात करने से पहले ही टिकट बुक कर ली थी, मुझे पीडित महिलाओं से मिलने से क्यों रोका जा रहा है?

विपक्षी गठबंधन भी करेगा Manipur का दौरा

विपक्षी दल INDIA (इंडियन नेशनल डेवलंपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस) ने भी फैसला किया है कि उनकी एक टीम मणिपुर के ताजा हालात का जायजा लेने मणिपुर जायेगी. इस टीम में कितने लोग जायेंगे और टीम किस तारीख को मणिपुर जायेगी, इसका फैसला सोमवार को बैठक में किया जायेगा. सोमवार को संसद शुरु होने से पहले विपक्षी दलों की बैठक में तारीख और सदस्यों के बारे में फैसला होगा.

ममता बैनर्जी के नेतृत्व में विपक्ष दल कर सकता है मणिपुर का दौरा

उम्मीद है कि विपक्ष की ओर से जाने वाली टीम का नेतृत्व ममता बैनर्जी करेंगी.ममता बैनर्जी ने पहले ही मणिपुर जाने के संकेत दिये हैं.उन्होंने कहा है कि वो मणिपुर जाने के बारे में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रही हैं. महिला मुख्यमंत्री होने के नाते विपक्ष की टीम का नेतृत्व कर सकती हैं.सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मणिपुर जाने के बारे में बात की है.

विपक्षी दलों के गठबंधन में  कांग्रेस , आम आदमी पार्टी, टीएमसी, शरद पवार गुट की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, डीएमके , समाजवादी पार्टी, लेफ्ट की सीपीआई, सीपीएम , झारखंड मुक्ति मोर्च के हेमंत सोरेन समेत 26 दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

Manipur में अब तक हुई कितनी गिरफ्तारी ?

दो महिलाओं के नेकेड परेड कराने और उनके साथ यौन हिंसा के मामले में मणिपुर पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिऱफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी है. कहा जा रहा है कि उस घटना में करीब 800 से 1000 लोग शामिल शामिल थे. घटना के तीन महीने बाद और वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद तक केवल 6 लोग पकड़े जा सके हैं.

Latest news

Related news