NEW DELHI : Swati Maliwal assault case : बीते 13 मई को दिल्ली सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा मेंबर स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में आज एक बार फिर से दिल्ली पुलिस की टीम ने सीएम हाउस में जाकर जांच पड़ताल की. दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर लिया है.दिल्ली पुलिस के करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम आज सीएम आवास पहुंची थी.
Swati Maliwal assault case में दिल्ली पुलिस का दावा
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले उसमें छेड़छाड़ की संभावना लगी. इसीलिए आज दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिया गया है.सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अब तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से डीवीआर की फुटेज निकालेगी और फिर अपराध के घटनाक्रम का विश्लेषण करेगी.समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि “दिल्ली पुलिस को यह भी संदेह है कि डीवीआर या उसकी हार्ड डिस्क के साथ कुछ छेड़छाड़ हो सकती है. हालांकि अब डीवीआर से डेटा मिलने के बाद सारी स्थिति स्पष्ट होगी.”
पीए बिभव कुमार को 5 दिन की पुलिस रिमांड
इस बीच स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट करने के आरोपी बिभव कुमार को मेट्रोपोलिटिन कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. शनिवार को पुलिस की ओर से कोर्ट पहुंचे वकील ने 7 दिन की पुलिस रिमांड का मांग की थी. कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूर की. बिभव कुमार को शनिवार को मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट की कोर्ट पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
बिभव कुमार पर साक्ष्य नष्ट करने का भी है आरोप
दिल्ली पुलिस ने अपने नोट में सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर साक्ष्य नष्ट करने का भी आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अदालत में बताया कि बिभव कुमार ने अपने फोन का पासवर्ड भी पुलिस को नहीं बताया है. फोन को लेकर बिभव कुमार ने कहा था कि किसी कारण से उनका फोन फॉरेमेट हो गया है. पुलिस ने रिमांड मांगते हुए कहा था कि आरोपी के फोन को किसी विशेषज्ञ से खुलवाने के लिए भी उसकी मौजूदगी जरुरी है.
सीएम हाउस पर मारपीट का क्या है मामला ?
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर अपने साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप लगाया है. स्वाती ने ये भी कहा कि उसके साथ मारपीट सीएम अरविंद केजरीवाल के इशारे पर किया गया है.इस मामले में दिल्ली पुलिस की जांच लगातार चल रही है.