समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विवादित बयान दिया है. मौर्या ने जहां इस कार्यक्रम को लोगों का बुनियादी मुद्दों महंगाई, बेरोज़गारी से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया वहीं ये भी कह दिया कि अगर प्राण प्रतिष्ठा से पत्थर में प्राण आ जाते तो सब अपने मृतक परिजनों की प्राण प्रतिष्ठा कर लेते.
स्वामी प्रसाद मौर्या ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर स्वामी प्रसाद मौर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को दिखावा और पाखंड बता रहे हैं. मौर्या वीडियो में कह रहे हैं. ”…एक टीवी डिबेट में एक संत कह रहे थे कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां पत्थरों की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है.” डिबेट में एक एसपी नेता भी शामिल थे, उन्होंने कहा कि प्राण जो परिवार के सदस्य मर गए हैं उनकी प्रतिष्ठा की जानी चाहिए और फिर वे हमेशा के लिए जीवित रह सकते हैं. यदि प्राण प्रतिष्ठा से पत्थर जीवित हो जाता है तो मृत व्यक्ति चल क्यों नहीं सकता? यह सब दिखावा और पाखंड है… लोग सोचते हैं कि वे महान हैं प्राण प्रतिष्ठा करके भगवान से भी….”
सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जो कलयुग के शिशुपाल है उनको कहना चाहता हूं कि श्रीकृष्ण जी ने शिशुपाल को 100 ऐसे अपराध के लिए क्षमा कर दिया था जो मृत्युदंड के अधिकारी होते हैं लेकिन उसके बाद क्या हुआ सबको मालूम है और कलयुग में जनता ही जनार्दन हैं इनको भी जनता राजनीतिक पतन कर देगी pic.twitter.com/wQCG6sEP98
— Ajay Pandey (@PandeyAjay_IND) January 24, 2024
कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में बोल रहे थे मौर्या
मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर के लंका मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया था. स्वामी प्रसाद मौर्या यहां मुख्य अतिथि थे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र पर गंभीर संकट है. बीजेपी सरकार लोगों के मौलिक अधिकारों पर हमला कर रही है. कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि वो एक महान नेता थे. उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है. उनके बताए रास्ते पर चलकर ही इस देश को बीजेपी की तानाशाही से छुटकारा दिलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-Karpuri Thakur: जननायक को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताते हुए तेजस्वी यादव ने…