Friday, November 22, 2024

Nitish Kumar: मंत्रियों को भी नहीं पता कि मुख्यमंत्री को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला की नहीं

पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना-अपना रुख साफ करते जा रहे हैं. जहां लालू यादव ने साफ कर दिया है कि वो अयोध्या नहीं जा रहे है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar की ओर से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस मामले में इतनी गोपनियता बरती जा रही है कि नीतीश कुमार के मंत्रियों को ये भी नहीं मालूम की उन्हें निमंत्रण मिला है कि नहीं.

Nitish Kumar को निमंत्रण आया की नहीं,पता नहीं – जयंत राज

लघु एवं सिंचाई मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिला है या नहीं इसकी प्रामाणिक जानकारी मेरे पास नहीं है. जयंत राज ने कहा कि मंदिर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है इसके बावजूद उद्घाटन किया जा रहा है. शंकराचार्य ने भी इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई है.

मंदिर जाने के लिए न्योते की आवश्यकता नहीं

वहीं उनके साथी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मंदिर जाने के लिए किसी भी निमंत्रण या न्योता की आवश्यकता हमें नहीं है. प्रतिदिन हम अपने घर में भगवान राम की पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी आस्था असली है बल्कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ वोट के लिए आस्था का दिखावा करती है. सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता इस मामले को देख रहे हैं. जल्द ही सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला हो जायेगा.

असल में दोनों मंत्री बुधवार को पटना में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे थे इस कार्यक्रम में उनके साथ मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद थे. मंत्रियों ने कार्यक्रम में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें-KK Pathak: कयासों का दौर जारी, बढ़ाई छुट्टी या विभाग को कहा अलविदा…16 जनवरी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news