पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना-अपना रुख साफ करते जा रहे हैं. जहां लालू यादव ने साफ कर दिया है कि वो अयोध्या नहीं जा रहे है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar की ओर से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस मामले में इतनी गोपनियता बरती जा रही है कि नीतीश कुमार के मंत्रियों को ये भी नहीं मालूम की उन्हें निमंत्रण मिला है कि नहीं.
Nitish Kumar को निमंत्रण आया की नहीं,पता नहीं – जयंत राज
लघु एवं सिंचाई मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिला है या नहीं इसकी प्रामाणिक जानकारी मेरे पास नहीं है. जयंत राज ने कहा कि मंदिर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है इसके बावजूद उद्घाटन किया जा रहा है. शंकराचार्य ने भी इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई है.
https://twitter.com/thebharatnow/status/1747619347948875781
मंदिर जाने के लिए न्योते की आवश्यकता नहीं
वहीं उनके साथी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मंदिर जाने के लिए किसी भी निमंत्रण या न्योता की आवश्यकता हमें नहीं है. प्रतिदिन हम अपने घर में भगवान राम की पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी आस्था असली है बल्कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ वोट के लिए आस्था का दिखावा करती है. सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता इस मामले को देख रहे हैं. जल्द ही सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला हो जायेगा.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मंदिर जाने के लिए किसी भी निमंत्रण या नेवता की आवश्यकता हमें नहीं है. प्रतिदिन हम अपने घर में भगवान राम की पूजा करते हैं. #Bihar #biharpolitics #NitishKumar #RamMandirPranPratishta #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/FxyhG8NSfE
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 17, 2024
असल में दोनों मंत्री बुधवार को पटना में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे थे इस कार्यक्रम में उनके साथ मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद थे. मंत्रियों ने कार्यक्रम में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें-KK Pathak: कयासों का दौर जारी, बढ़ाई छुट्टी या विभाग को कहा अलविदा…16 जनवरी…