Friday, July 25, 2025

Sushil Modi का सीएम नीतीश कुमार पर तंज,चुनाव आया तो कटोरा लेकर निकले नीतीश कुमार

- Advertisement -

पटना :  बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जा की मांग की है. इस मुद्दे पर बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी Sushil Modi ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शनिवार को कहा कि चुनाव आने वाला है और एक बार फिर नीतीश कुमार कटोरा लेकर निकल गए हैं.लेकिन उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है क्योंकि वित्त आयोग ने विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया है. अब किसी भी राज्य को स्पेशल स्टेटस नहीं मिल सकता है.

Sushil Modi ने बताया कैसे सीएम बने नीतीश

राजधानी पटना के बापू सभागार में शनिवार को वीरांगना झलकारी बाई जयंती समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर सुशील मोदी  Sushil Modi ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 18 साल पहले बिहार को जंगलराज से मुक्ति मिली थी बीजेपी साथ नहीं देती तो नीतीश कुमार सीएम नहीं बनते. जब नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी का विरोध किया तो जेडीयू दो सीट पर सिमट गई थी. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 75 साल से जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस की सरकार रही है. लोग गरीब हैं तो इसके जिम्मेदार यही लोग हैं. नीतीश सरकार ने जातीय सर्वेक्षण करवाया लेकिन इससे कोई खुश नहीं है. कुछ जातियों की संख्या बढ़ा दी गई है. आंकड़े भी सही नहीं हैं.

बीजेपी सत्ता में आई तो बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे

नीतीश सरकार द्वारा केंद्र से बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिलाने की मांग पर सुशील मोदी ने कहा कि वित्त आयोग ने इसे समाप्त कर दिया है. अब किसी भी राज्य के स्पेशल स्टेटस नहीं मिल सकता है. सुशील मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस केंद्र की सत्ता में थी तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बिहार की सात गुना अधिक मदद कर रही है. बिहार को 1 लाख 40 हजार का पैकेज दिया गया लेकिन अब चुनाव आ रहा है तो नीतीश कुमार कटोरा लेकर विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने दावा किया कि 2024 और 2025 के चुनाव में बीजेपी की सरकार बनी तो 10 साल में बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news