Monday, January 26, 2026

Sushil Kumar Modi passes away : पटना लाया गया पार्थिव शरीर, बिहार के सभी पार्टियों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के पूर्व सांसद रहे सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में सोमवार रात निधन Sushil Kumar Modi passes away हो गया है. वो यूरिनरी ब्लैडर के कैंसर से जूझ रहे थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पटना लाया गया है. सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. सुशील मोदी के निधन पर संघ प्रमुख मोहन भागवत दुख जताते हुए कहा- बिहार की चिंता करने वाले स्वयंसेवक को खो दिया.

Sushil Kumar Modi passes away-पक्ष विपक्ष के सभी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के निधन पर कहा, “यह बहुत ही दुखद खबर है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदना है, इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं. भले ही हम अलग-अलग पार्टियों में राजनीति करते रहे लेकिन व्यक्तिगत तौर पर हमारे अच्छे संबंध थे.”
वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के निधन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “उनके साथ हम 34-35 वर्ष तक थे. अपनी राजनीतिक शुरूआत हमने उन्हीं के नेतृत्व में की थी. जितनी सरलता और शिष्टाचार के साथ वे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते थे… आज भाजपा सत्ता और सरकार में आई है तो उसमें उनकी अहम भूमिका रही है.”
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के निधन पर कहा, “यह बिहार, भाजपा और मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर अपूर्णीय क्षति है… वे बिहार के लोगों का दुख-सुख बांटते थे. व्यक्तिगत तौर पर हमारे उनसे बहुत अच्छे संबंध थे… उनके साथ बहुत सारी यादें हैं किसी एक के बारे में बताना मुश्किल है.”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के निधन पर कहा, “हम सब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े तब सुशील मोदी का नेतृत्व मिला. जब वे बिहार के मंत्री बने तब भी हमें उनकी टीम में कार्य करने का मौका मिला… बिहार की राजनीति में उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई… उनसे कई चीज़े सीखने का मौका मिला…”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के निधन पर केंद्रीय मंत्री व बेगुसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, “…छात्र जीवन से लेकर छात्र आंदोलन तक उन्होंने राजनीति में एक सक्रिय भूमिका निभाई. जब वे भाजपा में आए तो उन्होंने राष्ट्रीयता के लिए भी जागरण किया… उनकी शून्यता को भरना मुश्किल है.”
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “वे मेरे बड़े भाई के समान थे. हमने छात्र संघ में साथ काम किया… जेल में साथ रहे, लाठी भी खाई… जब लालू प्रसाद अपनी पराकाष्ठा पर थे, उस समय उनके खिलाफ कोई खड़ा नहीं हुआ… उन्होंने(सुशील मोदी) जो हिम्मत दिखाई, उससे बिहार की राजनीति बढ़ी… बिहार भाजपा को आगे बढ़ाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी… उनकी ये जाने की उम्र नहीं थी… उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के निधन पर LJP(रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “एकदम से इतनी बड़ी घटना घट जाएगी, इसकी कल्पना भी हमने नहीं की थी… आज वे हमारे बीच नहीं हैं इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है… मेरे पिता और सुशील जी ने एक साथ एक साथी के तौर पर काम किया। इस नाते मेरा भी उनसे पारिवारिक संबंध रहा…आने वाली युवा पीढ़ी के लिए वे हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगे…आज उनका नहीं रहना मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बहुत बड़ी क्षति है…”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के निधन पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा, “सुशील मोदी से मेरा संबंध 1971 से है… वे एक जुझारू नेता थे… उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, हमने एक अभिभावक को खो दिया… मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं…”
JDU सांसद राजीव रंजन(ललन) सिंह सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “सुशील मोदी बिहार में जमीन से जुड़े हुए नेता रहे… सुशील मोदी के निधन से हम सभी मर्माहत हैं और उनकी अनुपस्थिति की क्षतिपूर्ति असंभव है.”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के निधन पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “…व्यक्तिगत क्षति है. राज्य के लिए भी दुख की घड़ी है. उनके परिवार के साथ हमारी सांत्वना है. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं.”

ये भी पढ़ें-Shyam Rangeela: जारी है पीएम के खिलाफ नामांकन की कोशिश, वाराणसी डीएम कार्यलय पर डटे हुए है मशहूर कॉमेडियन

Latest news

Related news