नई दिल्ली : संसद के विशेष सत्र के पहले दिन संसद का वातावरण काफी खुशनुमा रहा. एक तरफ पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु को याद करते हुए उनके भाषण को प्रेरणादायक बताया वहीं विपक्ष की नेता सुप्रिया सुले Supriya Sule ने अपने भाषण में पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की.
#WATCH …मैं आज प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करती हूं जहां उन्होंने सराहना की कि शासन निरंतरता है। इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी समान रूप से प्यार करते हैं। चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है। हम सभी यहीं… pic.twitter.com/wGjCwjyfkH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
Supriya Sule ने सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को किया याद
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले Supriya Sule ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘मैं आज प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करती हूं . ये वो स्थान है जिसके मूल में लोकतंत्र, स्वतंत्रता, एकता की निरंतरता है . इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में बहुत से लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी प्यार करते हैं. चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है. हम सभी यहीं पैदा हुए हैं और यहां जन्म लेकर खुद को धन्य मानते हैं…मैं आज उन दो लोगों के याद करना चाहती हूं और रिपार्ड पर रखना चाहती हूं जिनका आज भाजपा ने उल्लेख नहीं किया है. ये वो लोग हैं जिनसे मैं अपने संसदीय जीवन और कार्यों में बहुत प्रभावित रही हूं, ये दो लोग भाजपा से आते हैं. मुझे अब भी लगता है कि वे बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और असाधारण सांसद थे जिनका हम आदर करते थे – वो नाम है- सुषमा स्वराज और अरुण जेटली. वे लगातार सहकारी संघवाद (Cooperative Federalism) की बात करते रहे.
पीएम मोदी ने संसद में क्या क्या कहा ?Arun Jaitley
प्रधानमंत्री मोदी ने आज संसद के विशेष सत्र की शुरुआत के साथ आजाद भारत के 75 वर्षों के इतिहास को याद किया और देश की विकास यात्रा में अपने पूर्व प्रधानमंत्रियों और सदन में बीते ऐतिहासिक पलों को याद किया. पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की उन पंक्तियो को याद किया .. जब पंडित नेहरु ने देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेते हुए कहा था .. At the stroke of the midnight… पीएम मोदी ने कहा कि देश इन पंक्तियों को सदैव याद करेगा और इससे प्रेरणा लेता रहेगा.
#WATCH | Special Session of the Parliament | Prime Minister Narendra Modi says, "…The echoes of Pandit Nehru's "At the stroke of the midnight…" in this House will keep inspiring us. In this House itself, Atal ji had said, "Sarkarein aayegi-jaayegi, partiyan banegi-bigdegi,… pic.twitter.com/MdYI4p6MfC
— ANI (@ANI) September 18, 2023
पीएम मोदी ने देश की विकास यात्रा को याद करते हुए पंडित नेहरु से लेकर इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी समेत तमाम नेताओं और उनके योगदान को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश की ये विकास यात्रा सभी के साझा प्रयास का परिणाम है. आज देश चंद्रयान 3 के जरिये चांद तक पहुंच गया है तो इसके लिए देश में बीते 75 सालों में किये गये प्रयासों का योगदान है.