Wednesday, August 6, 2025

Supreme Court:माफिया अतीक-अशरफ की हत्या पर सुप्रीमकोर्ट का यूपी सरकार से सवाल-सीधे एंबुलेंस से क्यों नहीं लाये गये अतीक अशरफ ?

- Advertisement -

दिल्ली :  माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट (Atique Supreme Court) के रिटायर्ड जज से कराने की  मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट (Atique Supreme Court) में सुनवाई हुई.माफिया भाइयों की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Atique Supreme Court) ने यूपी सरकार से सवाल किया कि दोनो आरोपियों को सीधे एंबुलेस से अंदर अस्पताल क्यों नहीं लाया गया?

अतीक की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार का जवाब

जज के सवाल पर यूपी सरकार के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि हमने मामले (Atique Supreme Court) की जांच के लिए SIT का गठन किया है औऱ हाइकोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में आयोग गठित कर जांच कर रहे हैं.

यूपी सरकार के वकील और याचिकाकर्ता में हुई बहस

कोर्ट में आज उत्तर प्रदेश सरकार के वकील मुकुल रोहतगी और अतीक अशरफ हत्या (Atique Supreme Court) मामले के याचिकाकर्ता में तीखी बहस हुई. मुकुल रोहतगी जब जांच को लेकर यूपी सरकार का पक्ष कोर्ट में रख रहे थे तभी अतीक-अशरफ की तरफ से याचिकाकर्ता ने रोहतगी को टोकते हुए कहा कि मैं 2017 से अब तक के हुए एनकाउंटर की जांच की भी मांग कर रहा हूं.

यचिकाकर्ता ने कहा कि 2020 में विकास दूबे का भी एनकाउंटर हुआ था., इस पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए कहा कि हां एनकाउंटर तो हुआ था.इस पर यूपी सरकार के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि विकास दुबे के एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बीएस चौहान ने की थी और विकास दूबे के एनकाउंटर के मामले में पुलिस की तरफ से कोई कमी नहीं पाई गई थी.

माफिया ब्रदर अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल को हुई हत्या

आपको बता दें कि कुख्यात माफिया ब्रदर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में उस समय हत्या कर दी गई जब उसे  पुलिस कस्टडी में मेडिकल जांच के लिए धूमनगंज के कैल्विन अस्पताल में लाया गया था . पुलिस की कस्टडी में रहने के बावजूद मीडिया के सामने बात करन के लिए लाया गया और वहीं पर मीडियाकर्मियों की भीड़ में मौजूद तीन अपराधियों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की नृशंस हत्या कर दी थी. इस हत्या ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े किये हैं. अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर  सुनवाई चल रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news