नोयडा : देश की राजधानी दिल्ली में जिस समय सबकी निगाहें अलग-अलग देशों से आये राष्ट्राध्यक्षों के साथ हो रही G20 शिखर सम्मेलन की गतिविधियों पर लगी थी, उसी दौरान दिल्ली से सटे नोयडा में एक Advocate की हत्या को अंजाम दिया जा रहा था. Advocate की हत्या की वारदात को नोयडा के सेक्टर 30 में D-40 कोठी में अंजाम दिया गया.
नोयडा के कोठी नंबर D-30 में Advocate की हत्या
मामला रविवार को सामने आया. नोयडा के सेक्टर 30 के D – 40 नंबर कोठी में सुप्रीम कोर्ट की 61 साल की वकील Advocate रेणु सिन्हा अपने 62 साल के पति अजय नाथ के साथ रहती थी. रेणु सिन्हा की बहन का कहना है कि वो पिछले दो दिन से अपनी बहन को फोन कर रही थी लेकिन उनकी बहन फोन नहीं उठा रही थी. जब लगातार फोन करने के बावजूद रेणु सिन्हा ने फोन नहीं उठाया उनके पति को फोन लगाया. पति ने भी फोन नहीं उठाया . अनहोनी की आशंकी हुई तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंचे और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां की दृश्य देखकर हैरान रह गई.
घर की बाथरुम में पड़ी थी लाश
पुलिस जब घर के अंदर पर दाखिल हुई तो वहां का नजारा देख कर हर कोई सहम गया. 61 साल की रेणु सिन्हा घर के बाथरुम में खून से लथपथ मृत पड़ी थी. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन करने पर पता चला कि रेणु सिन्हा के पति अजय नाथ का कोई अता पता नहीं है, फोन भी बंद था.रेणु सिन्हा की बहन के मुताबिक पिछले दो दिन से उनके बहनोई अजय नाथ भी फोन नहीं उठा रहे थे. अजय नाथ के फरार होने से शक की सुई उनपर ही गई. पड़ोसियों के मुताबिक अजय नाथ को किसी ने बाहर जाते भी नहीं देखा था. रात होते-होते अजय नाथ पुलिस के हाथ आ गये. पता चला कि अजय नाथ अपने ही घर के स्टोर रुम में पिछले 24 घंटे से छुपे हुए थे.
अजय नाथ से मिली चौंकाने वाली जानकारी
पुलिस के मुताबिक जब अजय नाथ से पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो उन्होंने कई चौंकाने वाली जानकारी दी. अजय नाथ ने बताया कि उनकी पत्नी रेणु सिन्हा कैंसर की मरीज थी और पिछले कई महीनों से उनका इलाज भी चल रहा था. एक महीने पहले ही उनके ठीक होने की रिपोर्ट आई थी.
‘4 करोड़ में कोठी बेचने से मना किया तो कर दी हत्या’
अजयनाथ के मुताबिक वो अपनी कोठी D-40 को चार करोड़ में बेचना चाहते थे. इसके लिए किसी से उनकी बात भी हो गई थी और कुछ एडवांस भी ले लिया था. उनकी पत्नी रेणु सिन्हा इसके खिलाफ थी .इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और नाराज होकर उन्होंने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके कारण उनकी मौत हो गई..बता दें कि अजय नाथ पूर्व इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी रह चुके हैं.
फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है .