Monday, January 26, 2026

Supaul Bridge Collapse : सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल का गिरा स्लैब, 1 की मौत,9 घायल

सुपौल : (अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ) Supaul Bridge Collapse सुपौल में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है.यहां कोसी नदी पर भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास बन रहे पुल का एक स्लैब अचानक गिर गया . इस हादसे में एक श्रमिक  की मौत हो गई है और स्थानीय लोगों के मुताबिक कई मजदूर इसके मलबे के नीचे दबे हुए हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक 9 लोगों को स्थानीय लोगों ने यहां से निकाला और उन्हें अस्पताल पहुचाया गया है. घटना का वीडियो सामने आया है जो स्थानीय लोगों ने भेजा है. जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 7 बजे हुई है. सुबह के सात बजे के करीब अचानक पुल के पिलर नंबर 50, 51 और 52 का गार्डर भरभरा कर नीचे गिर गया.

Supaul Bridge Collapse सुपौल के मधुबनी और भेजा के बीच बन रहा है देश का सबसे बड़ा पुल 

सुपौल के बकौर से मधुबनी के भेजा के बीच बन रहा ये पुल देश के सबसे बड़े पुलों में एक है. 171 पिलर पर कोशी नदी पर बन रहे इस पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जानकारी के मुताबिक इस पुल का एक बड़ा हिस्सा बन कर तैयार हो चुका है. इसमें 166 पिलर बनाये जा चुके हैं. इस पुल को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए 2. 1 किलोमीटर का अप्रोच रोड मधुबनी की तरफ और एक किलोमीटर सड़क भेजा की तरफ बनाने का काम भी चल रहा है.

कंस्ट्रक्शन में घटिया मटिरियल का प्रयोग- स्थानीय लोगों का आरोप    

सुपौल के जिला अधिकारी कौशल कुमार ने घटना की पुष्टि  की है.इस घटना ने एक बार फिर से बिहार में हो रहे घटिया कंस्ट्रक्शन को उजागर किया है. ऐसा ही एक दृश्य पिछले साल भी दिखाई दिया था , जब हल्की बारिश और हवा के बीच भागलपुर में  गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया था. फिर दूसरी बार भागलपुर में ही 1717 करोड़ की लागत से बन रहा पुल भरभरकर गंगा नदी में समा गया था.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की काफी कमी है. स्थनीय स्तर पर लोगों ने इसका विरोध भी किया है, लेकिन स्थानीय लोगों की बात पर ना तो प्रशासन की तरफ से और ना ही पुल का  निर्माण कर रही कंपनी ने ध्यान दिया है. आखिरकार ये बड़ा हादसा हो गया है. अब घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन के अधिकारी समेत तमाम लोग मौके पर पहुंचे हैं. राहत औऱ बचाव का काम शुरु किया गया है.

Latest news

Related news