Tuesday, January 27, 2026

Sunny leone पहुंची वाराणसी, बाबा विश्वनाथ के किये दर्शन

वाराणसी:हाल ही में आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद चर्चा में आए अभिषेक सिंह ने नया म्यूजिक एलबम मुंबई में लांच किया.इस म्यूजिक एल्बम में बेबी डॉल के नाम से मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी sunny leone भी है.वही इन सब के बीच गुरुवार को अभिषेक सिंह एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ वाराणसी पहुंचे.इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॅान्फ्रेस की.इस दौरान सनी लियोनी ने सबको थैंक्यू कहा और दिल का सिंबल बनाकर सभी का आभार व्यक्त किया.

sunny leone ने जताया वाराणसी प्रेम

फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी गुरुवार को वाराणसी पहुंचीं.यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया उनके साथ निलंबित आईएएस अभिषेक सिंह भी थे. दोनों अपने पहले एलबम ‘थर्ड पार्टी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. दोनों ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद गंगा आरती में भी हिस्सा लिया.इस पूजा पाठ और भक्ति के माहौल में सनी को बड़ा मजा आया.सनी लियोनी ने कहा कि मैं वाराणसी आकर काफी एक्साइटेड हूं. अगर मुझे कोई आध्यात्मिक स्क्रिप्ट वाली फिल्म मिलती है, तो मैं जरूर काम करूंगी.वाराणसी के आध्यात्मिक रंग देखकर सनी काफ़ी खुश थी.

थर्ड पार्टी’ एलबम से आईएएस अभिषेक सिंह को उम्मीद

थर्ड पार्टी’ एलबम में सनी लियोनी के अलावा यूपी के चर्चित निलंबित आईएएस अभिषेक सिंह भी हैं. अभिषेक ने बताया कि सनी लियोनी के साथ मेरा गाना आया है. गाने के बोल हैं ‘मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं’. उन्हें उम्मीद है कि फैंस को ये गाना काफी पसंद आएगा.इस गाने में बनारस के खूबसूरत रंग घुलते हुए दिखेंगे आपको.’मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं’ गाने को अभिषेक सिंह ने खुद गाया है. टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ने ये गाना रिलीज किया है.

Latest news

Related news