दिल्ली
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से दिल्ली के LG विनय सक्सेना को तीसरी चिट्ठी लिखी है. एक बार फिर से चंद्रशेखर ने जेल में अपनी जान को खतरा बताया है. चंद्रशेखर ने लिखा है कि उसे जेल में दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जान और जेल के पूर्व महानिदेशक (DG) संदीप गोयल से जान का खतरा है. चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि है कि सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं.
इससे पहले जो पत्र लिखा था उसमें अपने और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच हुए करोड़ों के कथित लेन-देन की बात कही थी.
चंद्रशेखर ने एक बार से CBI जांच की मांग की
अपनी तीसरी चिट्टी में चंद्रशेखर ने जैन और गोयल पर बड़े आरोप लगाए हैं.और मामले की CBI जांच कराये जाने की मांग की है. इससे पहले जो पत्र चंद्रशेखर ने लिखा था उसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा था कि अगर वो सबसे बड़ा ठग है तो फिर केजरीवाल ने उससे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए थे? केजरीवाल ने कारोबारियों को AAP के साथ जोड़कर 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कहा था. कर्नाटक में आप पार्टी में बड़ा पद देने का ऑफर किया था.
सत्येंद्र जैन को दी थी प्रोटेक्शन मनी- चंद्रशेखर
सुकेश ने LG सक्सेना को लिखे पत्र में कहा था कि जैन ने 2019 में जेल में उसकी सुरक्षा (प्रोटेक्शन मनी) केलिए 10 करोड़ रुपये लिये थे. चंद्रशेखर ने ये भी आरोप लगया था कि LG को लिखे गये उसके पत्र के सार्वजनिक होने के बाद सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के पूर्व डीजी की तरफ से उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही है. चंद्रशेखर ने चिट्ठी में ये भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उसे AAP के लिए 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 20 से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए कहा था।’