अयोध्या : तेजी से विकसित हो रही अयोध्या का स्वरूप ऐसा होगा कि सब कुछ राममय दिखाई देगा. एक-एक चीज एहसास दिलाएगी कि यह श्री राम की अयोध्या है. यहां तक कि स्ट्रीट लाइट पोल Street Light Pole भी ऐसे बनाए जा रहे हैं जो लोगों को श्री राम की नगरी में होने का एहसास दिलाएंगे.
Street Light Pole भी होंगे राममय
अयोध्या में लगने वाले स्ट्रीट लाइट पोल Street Light Pole के ऊपर धनुष और रुद्राक्ष प्रत्यंचा पर चढ़ी तीर और तीर पर भगवा पताका पर विराजमान पवनपुत्र हनुमान नीचे रक्षा कवच और धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाए श्री राम दिखेंगे. ऐसा ही एक बिजली का पोल मंडलायुक्त कार्यालय में भी सैंपल के रूप में लगाया गया है. पोल Street Light Pole बनाने वाली कंपनी के एमडी ने बताया कि एक ऐसा कांसेप्ट जो राम जी और राम जन्मभूमि और अयोध्या को दर्शाता हो यही सोच लेकर के यह पोल बनाया है जिसमें राम जी का आशीर्वाद है, उनका धनुष है, रुद्राक्ष है, पवन पुत्र हनुमान हैं.
हर तरफ श्रीराम की झलक
वैसे तो अयोध्या में हर एक चीज के लिए प्लानिंग की गई है. अयोध्या में जो कॉरिडोर बन रहे हैं, जो पार्क विकसित हो रहे हैं और श्री राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ के रूप में मंदिर तक पहुंचने के लिए जो तीन मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इन सब के किनारे खूबसूरत स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी जिसके पोल भी इस तरह के चुने गए हैं जिसमें अयोध्या और श्री राम की झलक दिखाई दे और उन्हें देखते ही अयोध्या में होने का एहसास हो जाए.
किसी की नजर ना लगे
अयोध्या में लगने वाले स्ट्रीट लाइट पोल में राम रक्षा यंत्र क्यों बनाया गया है इसके बारे में कंपनी का कहना है कि अयोध्या को किसी की नजर ना लगे इसीलिए स्ट्रीट लाइट पोल पर राम रक्षा यंत्र बनाया गया है.