Friday, August 8, 2025

IP COLLAGE (DU) में असीस कौर के प्रोग्राम से पहले मची भगदड़, 7 लोगों पर केस दर्ज

- Advertisement -

दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के आईपी (IP COLLAGE) कॉलेज में आज दोपहर कालेज के गेट पर अचानक मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गये.पुलिस ने मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया  है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

दिल्ली के सिविल लाइन स्थित आईपी कालेज ( Indraprastha College, Delhi University) में इन दिनों कालेज का वार्षिक समारोह श्रुति (Shruti) का आयोजन चल रहा है. कालेज के इस वार्षिक समारोह के दौरान हर साल दो से तीन दिन तक कॉलेज कैंपस में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी समारोह में आज मशहूर सिंगर आसीस कौर का परफॉरमेंस होना था . असीस कौर के आने की खबर से कालेज गेट पर कार्यक्रम से पहले ही काफी संख्या में छात्रों की भीड़ जमा हो गई. दोपहर करीब 3 बजे अचानक कुछ छात्रों ने कॉलेज के अंदर जाने के लिए हड़बड़ी शुरू कर दी. कुछ छात्र उग्र हो गये और जबर्दस्ती गेट पर के अंदर आने की कोशिश करने लगे. इस दौरान कुछ छात्र गिर गये और उन्हें चोटें भी आई हैं.

आनन फानन में सिविल लाइन थाने से पुलिस कॉलेज कैंपस पहुंची, भीड़ को नियंत्रित किया और उग्र छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन का है गौरवशाली इतिहास

इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन ( IP COLLAGE) को दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे पहले महिला कॉलेज होने का गौरव प्राप्त है. 1924 में स्थापित इस कॉलेज को लेकर पूरे विश्वविद्यालय के छात्रों में उत्सुकता बनी रहती है. यही कारण है कि   यहां होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विश्वविद्यालय के दूसरे कालेजों के छात्रों हर साल बड़ी संख्या में इस काॉलेज के फंक्सन्स में शामिल होने आते हैं. खास कर यहां होने वाले वार्षिक समारोह श्रुति में हर साल हजारों बाहरी छात्र शामिल होते हैं. इस साल भी कॉलेज प्रशासन की तरफ से शानदार वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हजारों छात्रों ने हिस्सा भी लिया लेकिन  कुछ छात्रों की जल्दबाजी और अति उत्साह ने कॉलेज के आयोजन का मजा किरकिरा कर दिया .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news