बिहार में विपक्ष की मतदाता अधिकार यात्रा अपने 11वें दिन सुबह दरभंगा से मुजफ्फरपुर के लिए शुरु हुई. Voter Adhikar Yatra के ग्यारवें दिन इंडिया गठबंधन की आवाज को मजबूती देने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी शामिल हुए.
यात्रा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और सीपीएम के नेताओं के साथ INDIA गठबंधन के नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने वोटर अधिकार यात्रा में वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाई. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘वोट चोरी’ देश के लिए एक गंभीर खतरा है. हम एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, अगर निष्पक्ष और सही तरीके से चुनाव हुआ तो BJP गठबंधन हार जाएगा, इसलिए जनता को मतदान से रोकने के लिए साजिश रची जा रही है. BJP ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया है. 65 लाख बिहारवासियों को वोटर लिस्ट से हटाना लोकतंत्र की हत्या है.
जो हमारा मताधिकार छीनेंगे, हम उनकी सत्ता छीन लेंगे- एमके स्टालिन
मुजफ्फरपुर में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, “राहुल गांधी जी और तेजस्वी यादव जी की जीत को न रोक पाने वाली BJP अब वोट चोरी जैसे रास्ते अपना रही है. इसी अन्याय के खिलाफ मेरे दोनों भाइयों ने जो आंदोलन छेड़ा है, उसे समर्थन देने के लिए मैं तमिलनाडु से आया हूं. राहुल गांधी जी ने जिस तरह से चुनाव आयोग की धांधली उजागर की, वे उसका जवाब तक नहीं दे पाए. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कह रहे हैं- राहुल गांधी जी एफिडेविट दें और माफी मांगें. लेकिन राहुल गांधी जी ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि उनकी आंखों और शब्दों में कभी डर नहीं होता. आज यहां आई जनता का संदेश है- जो हमारा मताधिकार छीनेंगे, हम उनकी सत्ता छीन लेंगे.”
राहुल गांधी जी और तेजस्वी यादव जी की जीत को न रोक पाने वाली BJP अब वोट चोरी जैसे रास्ते अपना रही है।
इसी अन्याय के खिलाफ मेरे दोनों भाइयों ने जो आंदोलन छेड़ा है, उसे समर्थन देने के लिए मैं तमिलनाडु से आया हूं।
राहुल गांधी जी ने जिस तरह से चुनाव आयोग की धांधली उजागर की, वे उसका… pic.twitter.com/MyuLxTHS0s
— Congress (@INCIndia) August 27, 2025
राहुल ने सीजफायर को लेकर दिए ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी को घेरा
इस मौके पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. अमेरिका के लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ के पहले दिन नेता विपक्ष ने मंगलवार को फिर दिए अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का हवाला देते हुए कहा कि, “आज ट्रंप ने कहा- मैंने नरेंद्र मोदी को फोन कर 24 घंटे में सीजफायर करने के लिए कहा. लेकिन नरेंद्र मोदी ने 24 नहीं, सिर्फ 5 घंटे में ही सीजफायर कर दिया.”
आज ट्रंप ने कहा- मैंने नरेंद्र मोदी को फोन कर 24 घंटे में सीजफायर करने के लिए कहा।
लेकिन नरेंद्र मोदी ने 24 नहीं, सिर्फ 5 घंटे में ही सीजफायर कर दिया।
: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 मुजफ्फरपुर, बिहार pic.twitter.com/3uZzoujjXr
— Congress (@INCIndia) August 27, 2025
Voter Adhikar Yatra- नरेंद्र मोदी ‘वोट चोरी’ कर चुनाव जीतते हैं- राहुल गांधी
वही, मतदाता अधिकारों की बात करते हुए नेता विपक्ष ने फिर चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया और कहा, “मैं चुनाव आयोग से पूछना चाहता हूं- आपने बिहार में 65 लाख वोट क्यों काटे? यह संविधान पर हमला है. क्योंकि संविधान में हर एक व्यक्ति को वोट का अधिकार है.“
राहुल गांधी ने कहा, “बिहार में हजारों लोगों ने हमसे कहा- हमने कई बार वोट डाला है, लेकिन इस बार हमारा नाम काट दिया गया. यहां तक कि चुनाव आयोग ने कई जिंदा लोगों को वोटर लिस्ट में ‘मार’ दिया. चुनाव आयोग अमीरों का वोट नहीं काट रहा, बल्कि दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों,अल्पसंख्यकों के वोट काट रहा है. क्योंकि BJP नहीं चाहती कि , आपकी आवाज सुनाई दे. आपके बच्चों को उनका हक मिले. आप अपनी जमीन की रक्षा कर पाएं. आप पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठाएं. मैं गारंटी से कह रहा हूं- नरेंद्र मोदी ‘वोट चोरी’ कर चुनाव जीतते हैं. इस वोट चोरी में मोदी, अमित शाह की मदद चुनाव आयोग करता है.“