बिहार और बंगाल की में हुए दंगे और हिंसक वारदातों के बाद से राजधानी में सतर्कता बढ़ा दी गई. त्योहारों के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है. इस बीच दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में वीरवार को यानी हनुमान जयंती के मौके पर विश्व हिंदू परिषद ने शोभा यात्रा निकालने का आव्हान किया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस से शोभा यात्रा निकालने के लिए परमिशन भी मांगी गई है.
पुलिस ने नहीं दी परमिशन?
मामले में कार्र्रवाई करते हुए और वर्तमान स्तिथि को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस का कहन है. 2 ग्रुप की तरफ से जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकालने की इजाजत मांगी गई है. लेकिन लॉ एंड आर्डर स्तिथि को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दोनों ही आयोजको को परमिशन देने से साफ़ मना कर दिया है.
सुरक्षाबल तैनात
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है, पुलिस ने पूरे इलाके में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिटरी फ़ोर्स के जवान पेट्रोलिंग पर तैनात कर दिए हैं. ताकी माहौल बिगड़ने की स्तिथि में काबू पा लिया जाए.
क्यों नहीं दी गई इजाज़त
इजाज़त ना देने और इतने बड़े पैमाने पर पुलिस को तैनात करने के पीछे वजह है. पिछले साल हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में हुए दंगे. हालही में रामनवमी के मौके पर भी पुलिस परमिशन के बिना लोगो ने शोभा यात्रा निकाली थी, इसी को देखते हुए हनुमान जयंती के मौके पर लॉ एंड आर्डर बना रहे उसके लिए पुलिस पुख्ता इंतजाम कर रही है.