Thursday, October 16, 2025

सपा नेता स्वामी मौर्या का बीजेपी पर बड़ा आरोप, मेरी हत्या की हो रही है साजिश

- Advertisement -

लखनऊ- रामचरितमानस के लेकर दिये बयान के मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना है कि मैंने महिला, दलित और पिछड़ों के सम्मान की बात क्या उठाई एक वर्ग के लोग मेरे हत्या की साजिश में जुट गए .कोई हाथ, कोई नाक और कोई गला काटने की सुपारी दे रहा है .साधुवेश में ये आतंकी चेहरे है इन्हें सरकार को चिन्हित करके स्वतह संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए थी. ये बयान सार्वजनिक तौर पर दिए गए थे, जिसका वीडियो भी है.

सरकार ने मेरी शिकायत नहीं सुनी -स्वामी प्रसाद मौर्या

मैंने पहले भी पत्र भेजे हैं और ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसके चलते कल एक कार्यक्रम में ऐसे लोग मौजूद थे जिन्होंने मेरी हत्या की सुपारी 21लाख में  देने की बात कही थी.स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि वहां लोग फरसा और तलवार लेकर मौजूद थे. मैंने कार्यक्रम के आयोजकों से इस मामले में टीवी पर देखकर पहले ही बोल दिया था.

स्वामी मौर्या ने राजू दास के ट्वीट का हवाला देकर कहा कि राजूदास लगातार धमकी दे रहे थे.परमहंस दास जी ने भी धमकियां दी.राकेश दीक्षित जो जनसंघ पार्टी के नेता है, उन्होंने भी धमकियां दी . मुझे जूते मारने पर मेरा मुंह काला करने पर धार्मिक संगठन से जुड़े लोगो ने ये धमकियां दी है.ताज होटल में जहां सीएम और डिप्टी सीएम भी सुबह वहां मौजूद थे. वहा मैं पहुंचा तब कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. बीजेपी के महामंत्री है एक उन्होंने भी मेरी जुबां काटने पर इनाम घोषित किया है. स्वामी प्रसाद मौर्या ने सवाल उठाया कि अगर सरकार की मंशा साफ है तो कार्यवाही क्यों नही की गई ? आरोप अगर कार्यवाही नही हुई तो मतलब साफ है सरकार मिली हुई है. स्वामी बोले कुछ भी हो लेकिन मैं अपने कदम पीछे नही हटाऊंगा .

धर्म की आड़ में नीच अधम और अपमानित करने वाले लोगो के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा.-मौर्या

स्वामी मौर्या बोले सभी संतो का सम्मान करता हूं लेकिन साधु वेश में छिपे भेड़ियों का सम्मान नही करता . साधु तो देश को दिशा देता है वो हत्या की बात नही करता है.

एबीपी न्यजू का एंकर पर लगाये आरोप

स्वामी प्रसाद मौर्या ने एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने ताज तक मेरे सफर के बारे में मुझसे पूछा था, जिससे लगता है उनकी भी इस मामले में भूमिका है.  जिसकी सूचना मैंने भेज दी है. मौर्या ने कहा साधु झुंड में मेरी तरफ आए लेकिन में आगे निकल आया और बाद में इन्होंने मेरे समर्थकों को धक्का दिया, उन्हें भी ठेला. साधु सुबह 11 बजे से वहां बैठे थे जबकि उनका कार्यक्रम 2.30 बजे से था. ये लोग रणनीति बनाकर आए थे.

ये बड़े घटनाक्रम की साजिश थी. उन्होंने जय श्री राम का नारा दिया तो हमारे समर्थको ने जय संविधान का नारा दिया .ताज की सीसीटीवी फुटेज से ये साजिश सामने आ जाएगी

दरअसल जब से रामचरितमानस को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश शुरु की है,तब से विवाद चल रहा है. समस्त संत समाज गुस्से में है.

बुधवार को एबीपी न्यजू के एक कार्यक्रम के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या और अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास भी पहुंचे ते. जब दोनो का समाना हुआ तो महंत राजू दास का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होने स्वामी प्रसाद मौर्या को घेर लिया.

ये भी पढिये :-

रामचरितमानस को लेकर अनर्गल बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर महंत राजू…

 

 

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news