Azam Khan : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सीनियर नेता आजम खान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. अखिलेश यादव ने आजम खान का नाम बिहार में महागठबंधन के लिए प्रचार करने वाले नेताओं की लिस्ट में डाला है. करीब 2 साल तक यूपी के सीतापुर जेल मे रहकर आये आजम खान को समाजवादी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का प्रचार करने वाले स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट मे जगह दी है. समाजवादी पार्टी ने बिहार में चुनाव प्रचार के लिए 20 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट बनाई है, जिसमें आजम खान भी एक हैं.
Lucknow, Uttar Pradesh: Ahead of the Bihar elections, the Samajwadi Party has announced its list of star campaigners. The party will campaign in support of the INDI alliance candidates. The list includes SP chief Akhilesh Yadav, SP leader Azam Khan, MPs Rajeev Rai, Ikra Hasan,… pic.twitter.com/NXp9ZTe3uD
— IANS (@ians_india) October 24, 2025
Azam Khan को सपा ने बनाया स्टार कैंपेनर
समाजवादी पार्टी ने बिहार में प्रचार के लिए जो 20 स्टार कैंपेनर की लिस्ट बनाई है, उसमें अखिलेश यादव के साथ-साथ उनकी संसाद पत्नी डिंपल यादव, आजम खान, किरणमय नंदा, अवधेश प्रसाद, बाबू सिंह कुशवाहा शामिल हैं. इसके अलावा, मुख्तार अंसारी के बेटे अफजाल अंसारी का नाम भी स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में रखा गया है.
इनके अलावा स्टार कैपेनर की लिस्ट में ये नाम भी शामिल हैं. – नरेश उत्तम पटेल, रमाशंकर विद्यार्थी राजभर, छोटेलाल खरवार, लालजी वर्मा, राजीव राय, लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सनातन पांडेय, विधायक तेज प्रताप सिंह यादव और ओम प्रकाश सिंह को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा गया है.
सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष काशीनाथ यादव और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी भी बिहार में प्रचार करने जायेंगे.
महागठबंधन को समर्थन, नहीं उतारे उम्मीदवार
बिहार में समाजवादी पार्टी केवल महागठबंधन के प्रचार के लिए चुनाव मैदान में रहेगी. पार्टी ने यहां अपने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारे हैं. देश में विपक्षी पार्टी के तौर पर राजद कांग्रेस और सपा एक साथ एक ही मौर्चे में हैं लेकिन समाजवादी पार्टी बिहार में चुनाव नहीं लड़ रही है. यहां महागठबंधन का मुख्य मुकाबला पांच दलों वाली एनडीए के साथ है. बिहार महागठबंधन में अभी कांग्रेस राजद , सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी पार्टी शामिल है. हलांकि बिहार में प्रशांत किशोर कई सीटों पर दोनो पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में कई स्थानों पर ये मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है.

