Thursday, March 13, 2025

Jiya Khan Suicide case: जिया खान आत्महत्या मामले में अभिनेता सूरज पंचोली बरी, 15 प्वाइंट में जानिए केस में कब क्या हुआ

शुक्रवार को मुंबई में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने जिया खान आत्महत्या मामले में अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. 10 साल बाद इस फैसले को सुनने के लिए आरोपी सूरज पंचोली और उनकी मां जरीना वहाब मुंबई की सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में मौजूद थे.
पिछले हफ्ते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश ए एस सैय्यद इस मामले में सुनवाई पूरे कर फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिया को अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘‘निशब्द’’ में उनके अभियन के लिए जाना जाता था.

मैं हाई कोर्ट जाऊंगी- जिया खान की मां राबिया खान

जिया खान आत्महत्या मामले पर फैसला आने के बाद उनकी मां राबिया खान की मैने शुरु से कहा कि ये हत्या का मामला है. उन्होंने कहा कि, “आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले पर फैसला आया लेकिन सवाल अभी भी है कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई? मैंने शुरू से कहा है कि यह हत्या का मामला है. मैं हाई कोर्ट जाऊंगी.”

क्या था जिया खान सुसाइड केस

आपको बता दें, 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में अभिनेत्री जिया खान ने सुसाइड कर लिया था.
इस मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली पर आरोप ता कि उन्होंने जिया को आत्महत्या के लिए उकसाया था. पुलिस को जिया का एक 6 पन्नों का पत्र मिला था जिसके आधार पर पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया था. और उनपर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था.

पत्र में जिया ने क्या लिखा था

25 साल की अमेरिकी नागरिक जिया तीन जून 2013 को अपने जुहू स्थित घर में मृत मिली थीं. पुलिस ने जिया के घर से एक पत्र मिला था. जांच एजेंसी का दावा था कि जिया ने इस पत्र में सूरज के साथ जिया के अंतरंग संबंधों और उसके कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में लिखा था. जिसके चलते वो खुदकुशी करने को मजबूर हुई.

15 प्वाइंट में जानिए जिया खान सुसाइड केस में कब क्या हुआ

चलिए आपको बताते है जिया खान की मौत से लेकर फैसला आने कर कब क्या हुआ.

1-3 जून 2013 को जिया खान की लाश उनके घर सागर संगीत के फ्लैट नंबर 102 में मिली थी.

2-मौत के कुछ दिन बात 7 जून को जिया खान के फ्लैट से 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था

3- 10 जून को सूरज पंचोली को जुहू पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाना (abetment to suicide) मामले में गिरफ्तार किया था.

4- 2 जुलाई को सूरज पंचोली को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बेल दे दी थी. 22 दिन जेल में बिताने के बाद सूरज पंचोली रिलीज़ हुए.

5-अक्टूबर 2013 में जिया खान की मां राबिया खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में CBI जांच की मांग की.

6- जुलाई 2014 में मामला मुम्बई पुलिस से CBI को सौंपा गया.

7- दिसंबर 2015 में सीबीआई ने कोर्ट के सामने एक रिपोर्ट रखी और मामले को आत्महत्या के लिए उकसाना का केस बताया.

8- उसके कुछ दिन बाद जिया कान की मां राबिया खान ने मामले में SIT गठन की मांग की.

9- फरवरी 2017 में हाई कोर्ट ने एसआईटी गठन की मांग को खारिज कर दिया.

10- ट्रायल कोर्ट ने 2018 में जिया खान की मां राबिया के आगे और जांच कराने की (Further Investigation) मांग को भी खारिज कर दिया.

11- 15 मार्च 2019 को जिया खान मामले में ट्रायल शुरू हुआ.

12- साल 2021 में इस केस को स्पेशल सीबीआई कोर्ट को फिर सौपा गया. क्योंकि सेशंस कोर्ट ने यह कहा कि सीबीआई केस की अधिकार क्षेत्र (jurisdiction) सेशन्स कोर्ट के पास नहीं है.

13- 21 मार्च 2023 को 21 गवाहों के बयान के साथ सरकारी पक्ष ने अपनी जिरह पूरी की.

14- 20 अप्रैल को दोनों पक्षों ने अपना अंतिम बहस (final argument) पूरी की. जिसके बाद कोर्ट ने 28 अप्रैल को फैसला सुनाने की तारीख रखी थी.

15- 28 अप्रैल को कोर्ट ने आरोपी सूरज पंचोली को रिहा कर दिया.

ये भी पढ़ें Ajay Alok Joined BJP: बीजेपी में शामिल हुए जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक, कहा- मैं अपने परिवार में ही आया हूं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news