Friday, October 24, 2025

क्रिकेटर स्मृति मंधाना का नया कीर्तिमान, 70 गेंदो पर शतक ठोककर रचा इतिहास

- Advertisement -

Smriti Mandhana : इंडियन वूमन क्रिकेट टीम की कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला आग उगल रहा है. बुधवार को राजकोट में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम आयरलैंड के साथ तीसरा वन डे सीरीज खेल रही है.इस मैच के दौरान मंधाना ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा है.मंधाना ने महज 70 गेंदों पर सैंकड़ा बनाकर महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया है.मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडियों में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई है.स्मृति मंधाना ने अपनी इस उपलब्धि के साथ हरमनप्रीत का सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड बड़े अंतर से तोड़ दिया. हरमनप्रीत कौर ने साल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए 87 गेंदों पर शतक जड़ा था.

Smriti Mandhana के वनडे करियर का 10वां शतक

स्मृति मंधाना के वनडे करियर का ये 10वां शतक है. इसके साथ ही स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर वनडे क्रिकेट में 10 शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इसके साथ ही मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं.

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड

  1. मेग लैनिंग
  2. सूजी बेट्स
  3. टैमी ब्यूमोंट

    Smriti Mandhana
    Smriti Mandhana
  4. स्मृति मंधाना

शानदार फॉर्म में चल रही है स्मृति मंधाना

इस सीजन में स्मृति मंधाना का लगातार 10 पारी में 8वां 50+ स्कोर है. इस पूरे सीरीज में मंधाना के साथ साथ दूसरी युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल का भी भरपूर सहयोग मिला है. तीसरे वनडे में स्मृति मंदाना और प्रतीका रावल के साथ पहले विरेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.

135 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटी स्मृति मंधाना

तीसरे वन डे में स्मृति मंधाना 80 गेंदों पर 135 रन बनाकर पवेलियन लौटी. आज के तूफानी बल्लेबाजी में मंधाना ने 7 छक्के और 12 चौके जड़े. इस उपलब्धि के साथ मंधाना ने वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई है. अब स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के एक बराबर 52-52 छक्के हो गए हैं. महिला वनडे क्रिकेट में मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी को भी पछाड़ दिया है. मंधाना के नाम अब 97 वनडे मैचों में 4195 रन हो गए हैं जबकि पैरी ने 4185 रन बनाए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news