Tuesday, January 13, 2026

Sitamarhi Viral Video: सीतामढ़ी में दो पक्षों के बीच जमकर हुआ लाठियों से प्रहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Sitamarhi Viral Video: सीतामढ़ी में दो पक्षों के बीच मारपीट की एक वीडियो Sitamarhi Viral Video सोशल मीडिया  पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं. लाठीबाजी में न केवल आदमी हैं, बल्कि उनके साथ औरतें और लड़कियां भी शामिल हैं. घटना सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव की हैं. जहां से दोनों पक्षों में जमकर लाठी बाजी का वीडियो सामने आया है.

Sitamarhi Viral Video दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चलाई लाठी

मामला गांव मे समूह लोन का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि  बभनगामा  की कुछ महिलाओं के द्वारा समूह लोन लिया गया था. उसी में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करने लगे. घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग लाठी के प्रहार से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों की हालत को देखते हुए सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीगा में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. वहीं गांव के कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: शराब माफिया बेखौफ उत्पाद विभाग के एसआई पर किया हमला

दो परिवारों के बीच रुपयों को लेकर हुआ विवाद

घटना की जानकारी देते हुए रीगा  थानाध्यक्ष ने बताया कि रोशन कुमार नामक युवक ने मनीष कुमार को दो लाख रुपये दिए हुए थे. दोनों परिवारों के बीच इसे लेकर झगड़ा शुरु हो गया और ज्यादा विवाद होने की वजह से दोनों परिवारों ने लाठियां उठा ली और एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाई. इसका वीडियो वहां मौजूद लोगो ने बना लिया और सोशल मीडिया पर  पोस्ट कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है और उनकी स्थिति काफी गंभीर है.

Latest news

Related news