SIR debate: मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलते हुए सरकार पर देश की सभी संस्थानों पर कब्जा करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने पूछा क्यों बीजेपी अपनी पसंद का मुख्य चुनाव आयुक्त बनाना चाहती है.
वोट चोरी से बड़ा कोई देशद्रोही नहीं-राहुल गांधी
“सबसे बड़ा देश विरोधी काम जो आप कर सकते हैं, वह है वोट चोरी. क्योंकि जब आप वोट को खत्म करते हैं, तो आप इस देश के ताने-बाने को खत्म कर देते हैं, आप मॉडर्न इंडिया को खत्म कर देते हैं, आप इंडिया के आइडिया को खत्म कर देते हैं. जो लोग दूसरी तरफ हैं, वे देश विरोधी काम कर रहे हैं.“
The biggest anti-national act you can do is Vote Chori.
Because when you destroy the vote, you destroy the fabric of this country, you destroy modern India, you destroy the idea of India.
Those across the aisle are doing an anti national act.
: LoP Shri @RahulGandhi in… pic.twitter.com/C8JLCvgMEg
— Congress (@INCIndia) December 9, 2025
राहुल गांधी ने पूछा कि पीएम ने CEC को ‘इम्युनिटी का तोहफ़ा’ क्यों दिया
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से सीधे तीन सवाल पूछे. उन्होंने बताया की सरकार ने कैसे चुनाव आयोग पर कब्जा किया. उन्होंने कहा, “मैं पहले तीन सवाल पूछना चाहता हूँ, जिससे यह बिल्कुल साफ़ हो जाएगा कि BJP भारत की डेमोक्रेसी को नुकसान पहुँचाने के लिए इलेक्शन कमीशन को डायरेक्ट और इस्तेमाल कर रही है.
1- ऐसा क्यों है कि CJI को इलेक्शन कमिश्नर के सिलेक्शन पैनल से हटा दिया गया? CJI को हटाने के पीछे क्या मोटिवेशन हो सकता है? क्या हमें CJI पर भरोसा नहीं है? बिल्कुल, हमें CJI पर भरोसा है. वह उस कमरे में क्यों नहीं हैं?
मैं उस कमरे में बैठा हूँ. यह एक सो-कॉल्ड डेमोक्रेटिक फ़ैसला है. एक तरफ़, PM नरेंद्र मोदी और HM अमित शाह. दूसरी तरफ़, अपोज़िशन के लीडर. उस कमरे में मेरी कोई आवाज़ नहीं है. वे जो फ़ैसला करते हैं, वही होता है. तो, प्राइम मिनिस्टर और अमित शाह इस बात को लेकर इतने उत्सुक क्यों हैं कि इलेक्शन कमिश्नर कौन होगा?
2- यह बहुत बुरा है. भारत के इतिहास में किसी प्राइम मिनिस्टर ने ऐसा नहीं किया है. दिसंबर 2023 में, इस सरकार ने कानून बदल दिया. उन्होंने यह पक्का करने के लिए कानून बदला कि किसी भी इलेक्शन कमिश्नर को इलेक्शन कमिश्नर रहते हुए किए गए किसी भी काम के लिए सज़ा न मिले.
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इलेक्शन कमिश्नर को इम्यूनिटी का यह तोहफ़ा क्यों देंगे? उन्हें इलेक्शन कमिश्नर को यह ज़बरदस्त तोहफ़ा देने की ज़रूरत क्यों पड़ी जो पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं दिया?
3- CCTV और उनमें मौजूद डेटा से जुड़ा कानून क्यों बदला गया? ऐसा कानून क्यों बनाया गया जो इलेक्शन कमीशन को चुनाव के 45 दिन बाद CCTV फुटेज नष्ट करने की इजाज़त देता है? इसकी क्या ज़रूरत है? जवाब दिया गया कि यह डेटा का सवाल है. लेकिन यह डेटा का सवाल नहीं है. यह चुनाव चुराने का सवाल है.”
I want to ask three questions first, which will make it very clear that the BJP is directing and using the Election Commission to damage India’s democracy.
❓ Why is it that the CJI was removed from the selection panel of the Election Commissioner? What motivation could there… pic.twitter.com/03Pbryzqgw
— Congress (@INCIndia) December 9, 2025
RSS का प्रोजेक्ट देश के इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क पर कब्ज़ा करना था- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “ एजुकेशन सिस्टम पर कब्ज़ा कर लिया गया है. एक के बाद एक वाइस चांसलर को मेरिट, काबिलियत, साइंटिफिक टेम्पर पर नहीं, बल्कि इस बात पर रखा जाता है कि वह किसी खास ऑर्गनाइज़ेशन से जुड़ा है.”
उन्होंने कहा, “ दूसरा कब्ज़ा, जो डेमोक्रेसी को खत्म करने में मदद करता है. इंटेलिजेंस एजेंसियों पर कब्ज़ा – CBI, ED, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर कब्ज़ा, और ऐसे ब्यूरोक्रेट्स को सिस्टमैटिक तरीके से रखना जो उनकी आइडियोलॉजी को सपोर्ट करते हैं और विपक्ष और RSS का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति पर हमला करते हैं.”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “तीसरा इंस्टीट्यूशनल कब्ज़ा उस इंस्टीट्यूशन पर कब्ज़ा है जो सीधे हमारे देश के इलेक्शन सिस्टम को कंट्रोल करता है, यानी इलेक्शन कमीशन. मैं यह बिना सबूत के नहीं कह रहा हूँ. मैंने इस बात के काफी सबूत दिए हैं कि इलेक्शन कमीशन कैसे सत्ता में बैठे लोगों के साथ मिलकर इलेक्शन को आकार दे रहा है.”
The project of the RSS was to capture the institutional framework of the country.
👉 Education system has been captured. Vice chancellor after vice chancellor is placed, not on merit, not on capability, not on scientific temper, but on the fact that he belongs to a particular… pic.twitter.com/wzLP26tOSI
— Congress (@INCIndia) December 9, 2025
राहुल गांधी ने फिर ‘ब्राज़ीलियन महिला’ की तस्वीर का मुद्दा उठाया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को फिर हरियाणा के वोटर रोल में गड़बड़ी का दावा किया. उन्होंने कहा, “हमारे पास एक ब्राज़ीलियन महिला है जिसका नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में 22 बार है,” और कहा कि “चुनाव चोरी हो गया था और यह चोरी चुनाव आयोग ने पक्की की थी.”
गांधी ने तर्क दिया कि ECI के पास “इन सवालों का कोई जवाब नहीं है” क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग पर चुनावी प्रक्रिया की ईमानदारी को बनाए रखने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.
BJP ने ‘लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए EC का इस्तेमाल किया’ -राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान सत्ताधारी BJP पर तीखा हमला किया और पार्टी पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने सदन में कहा, “BJP भारतीय लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश दे रही है और उसका इस्तेमाल कर रही है.”
राहुल गांधी ने RSS पर बराबरी को नकारने का आरोप लगाया
मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने RSS पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, “वे बराबरी में विश्वास नहीं करते, वे ऊंच-नीच में विश्वास करते हैं और मानते हैं कि उन्हें सबसे ऊपर होना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी जी के सीने में तीन गोलियां लगीं. नाथूराम गोडसे ने हमारे देश के पिता की हत्या की.
आज, हमारे दोस्त उन्हें गले नहीं लगाते और दूर धकेल देते हैं, क्योंकि वह एक अजीब सच्चाई हैं. लेकिन प्रोजेक्ट यहीं खत्म नहीं हुआ. सब कुछ, सभी संस्थाएं, वोट से निकली हैं, इसलिए यह साफ़ है कि RSS को उन सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा करना है जो वोट से निकली हैं. गांधी जी की हत्या के बाद, प्रोजेक्ट का अगला कदम भारत के इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क पर पूरी तरह कब्ज़ा करना था.”
On the 30th of January, 1948, three bullets pierced the chest of Mahatma Gandhi ji. Nathuram Godse assassinated the father of our nation.
Today, our friends don’t embrace him and push him away, as he is an uncomfortable truth. But that’s not where the project ended.… pic.twitter.com/KtTJspMDk2
— Congress (@INCIndia) December 9, 2025

