Shubhanshu Space Mission : नासा के खास स्पेश मिशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो (ISRO), SpaceX और Axiom Space के बीच हुई बैठक में अंतरिक्ष जाने वाले Axiom Space मिशन के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी गई है.दरअसल पिछले दिनों इस मिशन की तारीख में बदलाव हुआ, क्योंकि बताया गया कि स्पेस मिशन के लिए जाने वाले रॉकेट में लिक्विड आक्सीजन लीक की समस्या आ रही थी. बैठक में बताया गया कि अब इस फाल्कन 9 रॉकेट में हो रही ऑक्सीजन लीक की समस्या को ठीक कर दिया गया है. इसके साथ ही अब इस मिशन को लेकर नई तारीख तय कर दी गई है. Ax-04 मिशन के लिए 19 जून 2025 की नई तारीख तय की गई है.
Representing India, meet #Ax4 Mission Pilot Shubhanshu Shukla. @isro pic.twitter.com/3NkwIP3ER7
— Axiom Space (@Axiom_Space) June 8, 2025
Shubhanshu Space Mission : भारत के लिए बड़ी उपलब्धि होगा ये मिशन
Ax-04 मिशन का लांच ना केवल एक बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धि होगी, बल्कि भारत के लिए ये बेहद खास है. शुभांशु शुक्ला राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय होंगे जो अंतरिक्ष में इस तरह के मिशन के लिए जा रहे हैं. इस मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला ने स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस से खास ट्रेनिंग ली है.
एस्ट्रोनॉट शुभांशु का चयन प्रधानमंत्री मोदी स्वयं किया है.शुभांशु शुक्ला गगनयान मिशन के लिए चुने गये चार यात्रियों में से एक हैं. भारत इस मिशन के लिए 548 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. नासा और स्पेसेक्स के इस मिशन के लिए जा रहे शुभांशु शुक्ला अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में 12 प्रयोग करेंगे जिसमें से 7 भारतीय और 5 नासा के होंगे. शुभांशु शुक्ला का ये मिशन भारत के गगनयान कार्यक्रम में मदद करेगा.
आक्सीजन लीक की समस्या का हुआ समाधान
Axiom-4 मिशन के लांचिंग के लिए पहले 10 जून की तारीख तय की गई थी लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया क्योंकि स्पेस जाने वाले फाल्कन रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन लीक होता पाया गया था. इसी वजग से मिशन की लॉन्चिंग को रोकना पड़ा. अब एक बार फिर से ISRO, Axiom Space और SpaceX ने मिलकर इस समस्या का समाधान कर दिया और मिशन लांच के लिए तैयार है. Axiom Space के मुताबिक मिशन के सफल लांचिंग के लिए इस समस्या का समाधान करना जरुरी थी.अब नासा के साथ मिलनकर उन्होने समस्या का समाधान निकाल लिया है.

