Monday, December 23, 2024

Shriram JanamBhoomi Ayodhya : प्रभु विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अय़ोध्या पहुंचे पीएम मोदी

अयोध्या :Shriram JanamBhoomi Ayodhya में  चिर प्रतिक्षित श्री राममंदिर में भगवान श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का दिन आखिरकार आ पहुंचा है.थोड़ी ही देर में प्रभु श्री रामलला अपने नव्य भव्य विशाल प्रासाद में प्राण प्रतिष्ठित कर दिये जायेंगे. इस पूरे आयोजन में पीएम मोदी मुख्य यजमान बनकर  गर्भगृह में पूजा औऱ कर्मकांड को पूरा करेंगे.इस असवर पर 21 जोड़े अन्य यजमान भी मौजूद रहेंगे. इसमें काशी से आये डोमराज भी शामिल हैं.सीएम योगी आदित्यनाथ भी पूजा स्थल पर पहुंचे

 

राम मंदिर में कैसे होगी पूजा ?

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच ऱहे हैं. दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से पीएम गर्भगृह में मौजूद रहैंगे . जहां पहले से ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जारी है. दोपहर 12. बजकर 5 मिनट से दोपहर 12. बजकर 55 मिनट तक पीएम मौजूद में रहेंगे. फिर पूजा स्थल से बाहर आकर दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

क्या होगी पूजा विधि

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही नये विधान से पूजा पाठ होगा. इसके लिए बाकायदा  नए गाइडलाइन तैयार किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्रस्ट ने 48 पन्ने  का राम उपासना तैयार किया है. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूजा होते ही श्री राम का जयघोष होगा.

आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत पूजा स्थल पर पहुंचे

इस बीच आमंत्रित मेहमानों का आना जारी है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा पूजा स्थल पर पहुंचे.

फिल्म जगत से तमाम हस्तियां मौके पर पहुंची हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत, अभिषेक बच्चन , कंगना रानौत, मधुर भंडारकर , कटरीना कैफ, विकी कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रोहित शेट्टी और कई और अभिनेता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक  राम मंदिर के अगुआ रहे पूर्वउफ प्रदानमत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने आखिरी समय में अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. लाल कृष्ण आडवाणी पूजा में शामिल होने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि अधिक ठंढ की वजह से आडवाणी जी ने अपना कार्यक्रम रद्द किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news