यूपी सरकार जो कहती है वो करती नहीं,इनवेस्टमेंट के दावे फर्जी हैं – अखिलेश यादव

0
182
AKHILESH YADAV

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश विधान सभा में आज हंगामा देखने को मिला.विपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. यहां तक कि राज्यपाल का भाषण भी इस हंगामे से बच नहीं पाया.विपक्ष के हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

कुछ उद्योगपतियों की सरकार है ये

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी के शासन में राज्य का बुरा हाल है.छोटे बड़े सभी उद्योग धंधे बंद हो चुके हैं.जनता बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही है.ये सरकार कुछ ही उद्योगपतियों की सरकार बन गई है. उन्होंने कहा कि सपा ने जनता का आक्रोश राज्यपाल के सामने रखा.

विवादित चौपाइयों को हटाने तक विरोध जारी रहेगा

रामचरित मानस पर दिए गए विवादित टिप्पणी के मुद्दे पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों का विरोध करते हैं जिसमें महिलाओं को अपमानित किया गया है. उन चौपाइयों को हटाया जाना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे भी ये मुद्दा उठाते रहेंगे क्यों कि ये मुद्दा देश की महिलाओं के सम्मान का मुद्दा है.

सदन में जो बोला जाता है वो पूरा नहीं होता

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि यहां लगातार सदन में जो बातें कही जाती हैं उन्हें पूरा नहीं किया जाता, किसान की आय दोगुनी की बात की गई थी लेकिन नहीं हुई. यहां कुछ अधिकारियों ने बिजली कर्मचारियों के PF को प्राइवेट कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया था लेकिन सरकार ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. देश के सबसे बड़े उद्योगपति ने जो फ्रॉड किया उसमें SBI  पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इन्वेस्टमेंट की बात फर्जी है

अखिलेश यादव ने  कहा कि राकेश सचान मामले पर पिछली सरकार में जिन अधिकारियों ने ये किया है उन पर कार्रवाई करे. हम चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो. यहां कोई राम राज्य नहीं है, यहां राम राज्य कैसे हो सकता है जहां महिला और उसकी बेटी के घर पर बुल्डोजर चलाया जाए. यहां 40 लाख करोड़ इन्वेस्टमेंट की जो बात हो रही है वो फर्जी है.

समाजवादी पार्टी महिला विरोधी है

विपक्ष के बर्ताव पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि सदन में आज विपक्ष का हंगामा दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्यपाल एक संवैधानिक पद के साथ-साथ एक महिला भी हैं इसके बावजूद जिस तरह से विपक्ष विशेष रूप से समाजवादी पार्टी का जो रूप सामने आया है वो महिला विरोधी है.

सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है पर विपक्ष मुद्दाविहीन है और मात्र मीडिया में बने रहने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा है. प्रदेश की जनता विपक्ष को माकूल जवाब देगी . जहां तक बात अखिलेश यादव द्वारा जातीय जनगणना की मांग है तो हमने हमेशा उसका स्वागत किया है पर अखिलेश यादव को प्रदेश की जनता से कोई मतलब नहीं है वो सिर्फ सैफई परिवार का विकास चाहते हैं.