Tuesday, January 27, 2026

विपक्ष की तऱफ से बोलने वालों में नाम ना होने पर बोले शशि थरुर – मौन व्रत… मौन व्रत

Shashi Tharoor : संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामे के बाद आखिरकार सरकार ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने केलिए आपरेशन सिंदूर पर चर्चा का समय निर्धारित कर दिया है.लोकसभा और राज्यसभा दोनो जगहों पर ये 16-16 घंटे की चर्चा के लिए समय निर्धारित किया गया है.

 Shashi Tharoor बोलने वालों की लिस्ट में नहीं है…. 

16 घंटे की चर्चा में कांग्रेस को दोनों सदनों में अपने सवाल रखने के लिए 2 -2 घंटे का समय दिया गया है. कांग्रेस ने लोकसभा मे बोलने के लिए जिन-जिन नेताओं के नाम दिया हैं, उनमें गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति एस शिंदे, सप्तगिरि उलाका, बिजेंद्र एस ओला के नाम शामिल है. वहीं संसद में बोलने वालों की लिस्ट में शशि थरुर का नाम शामिल नहीं होने पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो सांसद शशि थरूर ने मुस्कुराते हुए बस इतना कहा – मौन व्रत…मौन व्रत …. और हंसते हुए आगे संसद भवन के अंदर चले गए.

 ऑपरेशन सिंदूर पर पक्ष रखने वाली टीम में शामिल थे शशि थरुर  

दरअसल जब से संसद मे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए समहति बनी तब से ये अटकले लगाई जा रही थी कि कांग्रेस की तरफ से संसद में बोलने वाले नेताओं में शशि थरुर का नाम भी जरुर शामिल होगा, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी में बोलने वालों के नाम की लिस्ट बनी तो थरुर का नाम इसमें नहीं था. शशि थरुर आज जब संसद में पहुंचे तब पत्रकारों ने सवाल किया. पत्रकारों के सवाल के जवाब में थरुर ने केवल इतना कहा – मौनव्रत, मौन व्रत… और आगे बढ़ गये.

शशि थरुर के नाम से कांग्रेस में क्यों है तनाव ?

दरअसल शशि थरुर का नाम तब से चर्चा में है, जब भारत की सफलता और पाकिस्तान की कायराना हरकत के बारे में दुनिया के सामने अपना पक्ष रखने के लिए बनाई गई टीम में कांग्रेस के द्वारा शशि थरुर का नाम ना दिये जाने के बावजदू सरकार ने उन्हें एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देकर अमेरिका और दूसरे कई देश भेजा. इसके बाद से ही कंग्रेस पार्टी में शशि थरुर के नाम को लेकर तनाव की खबरें सामने आती रही है.शशि थरुर राजनीतिक मंचों पर पीएम मोदी के करीब भी दिखे हैं. इ लिए राजनीतिक गलियारों में शशि थरुर का झुकाव भाजपा का तरफ होने की चर्चा होती रहती है.

कांग्रेस ने सासंदों से मांगा था नाम…

शशि थरुर के इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से पहले सूत्रों के हवाले से ये खबर थी कि कांग्रेस ने अपने सांसदों  को कहा था कि जो लोग संसद में अपनी बात रखना चाहते हैं , वो कांग्रेस संसदीय दल (CPP) को अपना अनुरोध भेजें. लेकिन शशि थरुर की तरफ से ऐसा कोई अनुरोध CPP में नहीं भेजा गया था.

संसद में बोलने वाले वक्ताओं के नाम

सरकार की तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, बैजयंत पांडा, तेजस्वी सूर्या, संजय जयसवाल, अनुराग ठाकुर, कमलजीत सहरावत शामिल हैं.

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस से बोलेंगे ये वक्ता

गौरव गोगोई,प्रियंका वाड्रा,दीपेंद्र हुडा,प्रणीति शिंदे,सप्तगिरि उल्का,बिजेंद्र ओला

TDP  से बोलने वाले वक्ता

लावु श्रीकृष्ण, और हरीश बालयोगी

समाजवादी पार्टी से बोलने वाले वक्ता

अखिलेश यादव,रमाशंकर राजभर, छोटेलाल

 तृणमूल कांग्रेस (TMC) से बोलने वाले वक्ता

कल्याण बनर्जी,सयोनी घोष, के फ्रांसिस और जॉर्ज के.सी

DMK से बोलने वाले वक्ता

ए राजा , के कनिमोझी

NCP (SP) से बोलने वाले वक्ता

अमर काले , सुप्रिया सुले

Latest news

Related news