Friday, November 8, 2024

Sharad Pawar: शरद पवार का एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे पवार

महाराष्ट्र की राजनीति के धुरंधर देश के वरिष्ठतम राजनेताओं में से एक, एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायर होने का एलान कर दिया है. शरद पवार ने अपनी आत्मकथा के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि, “मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.”


आत्मकथा के विमोचन के मौके पर किया ऐलान

शरद पवार ने अपनी आत्मकथा के विमोचन के मौके पर ये कहकर की वो पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. सबको चौका दिया. उनके इस ऐलान के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और मनाने की कोशिश की. आपको बता दें हाल के दिनों में पवार का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है. पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने के पीछे इसे भी एक कारण बताया जा रहा है.

नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बनेगी कमेटी

शरद पवार ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए जो बयान जारी किया है उसमें कहा गया है कि NCP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी सदस्यों की एक समिति बनेगी. हलांकि शरद पवार ने साफ किया की वह सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे हैं.

महाराष्ट्र में मचे घमासान के बीच पवार का चौंकाने वाला एलान

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार की किस्मत का फैसला जल्द ही सुप्रीम कोर्ट सुनाने वाले है. इसके बाद राज्य में सरकार बनाने को लेकर काफी उथल-पुथल होनी है. शरह पवार के भतीजे अजीत पवार के पार्टी तोड़ने से लेकर उनके महा अघाड़ी गठबंधन के नेता और प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनने तक की चर्चा चल रही है. ऐसे में शरद पवार का राजनीति से संयास लेने का फैसला काफी चौकाने वाला है.

इतना ही नहीं इस साल कई राज्यों में चुनाव है और अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव ऐसे में शरद पवार का ये फैसला लोगों के गले नहीं उतर रहा है.

आपको बता दें, सूत्रों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से एनसीपी में नई पीढ़ी को आगे लाने की बात चल रही है. शरद पवार के ऐलान के इस एलान को उसी से जोड़ के देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election: घोषणापत्र में कांग्रेस ने दोहराए राहुल गांधी के वादे, 200 यूनिट मुफ्त…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news