Shahjahanpur PDS : यूपी के शाहजहांपुर में सरकारी राशन (Public Distribution System) की दुकानों में गेहूं की बरियों में गेंहू की जगह पर मिट्टी भर कर भेजने के मामले का खुलासा हुआ है.शिकायत मिलने पर मामले की जांच हुई और जांच में मामले को सही पाया गया. जांच में मामला सही पाये जाने के बाद आपूर्ति विभाग के 3 अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा उनके तीन अन्य सहयोगियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है.
Shahjahanpur PDS : गेहू की बोरी में मिट्टी निकला
शाहजहांपुर के डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सरकारी राशन वितरण की कई दुकानों पर आ रहे सरकारी गेहूं की बोरियों में गेंहूं जगह पर बोरियों में मिट्टी भर कर आ रहा था. दुकानदारों ने इसके संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग के खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की थी. इस मामले की जांच जिले के तीन अधिकारियों ने आपूर्ति विभाग के अधिकारी चमन शर्मा की अगुवाई में की.
दुकानों में जांच के बाद मामले पर लगी मुहर, तीन लोग निलंबित
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 8 दुकानों पर जांच की गई जिसमें गेहूं के बोरों में मिट्टी पाई गई थी. इसके बाद खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात निरीक्षकों रविकांत मिश्रा, रामकृष्ण दुबे और मोहित कुमार को रविवार को सस्पेंड कर दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि ये मामला बेहद गंभीर है क्योंकि इसमें लिप्त भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी शामिल हैं. जिन तीन अधिकारियों को जांच में दोषी पाया गया है उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए राज्य शासन को लिखा गया है. डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर राशन वितरण की दुकानों पर जांच के निर्देश दिए गए हैं.