Saturday, January 17, 2026

Shah Rukh Khan: पठान की तरह ही जवान की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने टेका माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था

बुधवार को अभिनेता शाहरुख खान जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे थे. शाहरुख वह अपनी आने वाली फिल्म जवान की रिलीज से ठीक पहले आशीर्वाद लेने आए थे. हालाँकि, यह मंदिर में उनकी ये पहली यात्रा नहीं है. दिसंबर 2022 में ‘पठान’ की रिलीज से ठीक पहले भी शाहरुख को यहां प्रार्थना करते हुए देखा गया था.

वैष्णो देवी मंदिर में मास्क लगा के पहुंचे शाहरुख खान

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख को भारी सुरक्षा के साथ मंदिर परिसर के अंदर घूमता देखा जा सकता है. वीडियो में शाहरुख ने अपना चेहरा ढकने के लिए फेस मास्क पहन रखा है. उन्होंने खुद को ढकने के लिए सफेद शर्ट के साथ नीली जैकेट और हुडी पहन रखी हैं. अभिनेता भारी सुरक्षा के साथ मंदिर पहुंचे थे. पुलिस को भी उनके पीछे चलते देखा गया.

पठान के बाद जवान से भी दर्शकों को हैं बड़ी उम्मीद

जवान का निर्देशन एटली ने किया है और वह पहली बार शाहरुख और नयनतारा को एक साथ स्क्रीन पर ला रही है. इसमें विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में हैं. शाहरुख की लंबे समय तक सहयोगी रहीं दीपिका पादुकोण भी एक विशेष भूमिका में नजर आएंगी. उनके अलावा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का हिस्सा हैं. ये सभी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

जवान 7 सितंबर को हिंदी, तेलुगु और तमिल समेत विश्व भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को आएगा. शाहरुख ने घोषणा की कि वह अपने पसंदीदा स्थलों में से एक दुबई में ट्रेलर लॉन्च करेंगे. वह बुर्ज खलीफा में अपने कुछ प्रशंसकों से भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Mayawati: न I.N.D.I.A, न NDA किसी के साथ नहीं जाएंगी मायावती, मीडिया से…

Latest news

Related news