Pahalgam Security : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को जिस खौफनाक हमले को आतंकियों ने अंजाम दिया है ,उसने पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी है. अमेरिका ले लेकर रुस तक ने इस घटना की निंदा की है. वहीं भारत में इस हमले को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है कि जिस जगह पर एक साथ 2 हजार से अधिक पर्यटक मौजूद थे , उस जगह पर एक भी सुरक्षा बल तैनात क्यों नहीं था ? अखिलेश यादव ने अपनी बात के समर्थन में आज तक न्यूज चैनल का एक वीडियो साझा किया है जिसमें स्थानीय संवाददाता अशरफ वानी ये बता रहे हैं कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मदेरी केंद्रीय गृहमंत्रालय की है. ऐसे में इसे गृहमंत्रालय की चूक माना जायेगा.

Pahalgam Security : अखिलेश यादव ने कहा गृहमंत्री को लेनी चाहिये चूक की जिम्मेदारी
अखिलेश यादव ने इस वीडियो का उदाहरण देते हुए हमले की जिम्मेदारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेने की बात कही है और इसी के साथ उन्होने केंद्रीय गृहमंत्री का इस्तीफा मांग लिया है.
एक ही जगह पर 2,000 से ज़्यादा टूरिस्ट मौजूद थे, लेकिन वहां एक भी सुरक्षा कर्मी नहीं था, ये एक गंभीर सुरक्षा चूक है,अमित शाह जिनके हाथ में वहां की सुरक्षा व्यवस्था है को अपनी इस नाकामी के लिये प्रायश्चित करना चाहिए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सबसे हैरानी की बात ये रही कि… pic.twitter.com/iL1tFFuWMF
— Akhilesh Yadav (Son Of PDA) (@SocialistLeadr) April 22, 2025
केंद्रीय गृहमंत्री श्रीनगर पहुंचे, ले रहे हैं सुरक्षा हालात का जायजा
गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके है. गृहमंत्री हवाई अड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे.अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक शाह ने तुरंत सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई . गृहममंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और एनएसए अजीत डोभाल भी श्रीनगर पहुंचे हैं. गृहमंत्री के साथ बैठक मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए.
#WATCH | Srinagar | J&K CM Omar Abdullah briefs Union Home Minister Amit Shah over Pahalgam terrorist attack. LG Manoj Sinha and other high-level officials also present. pic.twitter.com/bxgkiVRmW0
— ANI (@ANI) April 22, 2025
गृह मंत्री शाह आज पहलगाम के हमले वाली जगह का दौरा कर सकते हैं. पहलगाम मे हुआ ये हमला 2019 में 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद दूसरी सबसे बड़ी घटना है जिसमें अब मृतको की संख्या 26 से 27 बताई जा रही है.