Sunday, January 25, 2026

Lalit Modi Passport: वानुअतु के प्रधानमंत्री ने ललित मोदी का पासपोर्ट किया रद्द, पहले भारत का इंटरपोल अलर्ट हुआ था खारिज

Lalit Modi Passport:  वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है. उन्होंने इसके लिए अपर्याप्त सबूतों के कारण इंटरपोल अलर्ट के लिए भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को अस्वीकार करने का हवाला दिया है.

Lalit Modi Passport: पासपोर्ट रद्द करने की बताई ये वजह

नापत ने एक बयान में कहा, “मैंने नागरिकता आयोग को श्री मोदी के वानुअतु पासपोर्ट को रद्द करने की कार्यवाही तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है.”
उन्होंने कहा कि हालांकि पृष्ठभूमि जांच में कोई आपराधिक दोष सिद्ध नहीं हुआ, लेकिन हाल ही में उन्हें बताया गया कि इंटरपोल ने अपर्याप्त साक्ष्य के कारण ललित मोदी पर अलर्ट जारी करने के भारतीय अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया है, जिसके कारण उनकी नागरिकता आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाता.
पीएम नापत द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “हालांकि उनके आवेदन के दौरान किए गए इंटरपोल स्क्रीनिंग सहित सभी मानक पृष्ठभूमि जांचों में कोई आपराधिक दोष सिद्ध नहीं हुआ, लेकिन पिछले 24 घंटों में मुझे पता चला है कि इंटरपोल ने श्री मोदी पर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोधों को दो बार खारिज कर दिया है, क्योंकि उनके पास पर्याप्त न्यायिक साक्ष्य नहीं हैं. इस तरह के किसी भी अलर्ट के कारण श्री मोदी के नागरिकता आवेदन को स्वतः ही अस्वीकार कर दिया जाता,”

प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास में मांगी नागरीकता

उन्होंने स्पष्ट किया कि वानुअतु पासपोर्ट एक विशेषाधिकार है, न कि अधिकार, और आवेदकों को नागरिकता के लिए वैध कारण प्रदान करने होंगे.
नापत ने कहा, “इन वैध कारणों में से किसी में भी प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास शामिल नहीं है, जो हाल ही में प्रकाश में आए तथ्यों से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि श्री मोदी का इरादा यही था.”
प्रधानमंत्री नापत ने कहा कि हाल के वर्षों में, वानुअतु सरकार ने निवेश कार्यक्रम द्वारा अपनी नागरिकता के लिए उचित परिश्रम प्रक्रिया को मजबूत किया है, जिसके परिणामस्वरूप वानुअतु वित्तीय खुफिया इकाई द्वारा की गई गहन जांच में अधिक आवेदन विफल हो रहे हैं. बयान में कहा गया है कि अद्यतन प्रक्रिया में इंटरपोल सत्यापन सहित ट्रिपल-एजेंसी जांच शामिल है.

वानुअतु देश के बारे में प्रमुख जानकारी

वानुअतु दक्षिण प्रशांत महासागर में एक द्वीप राष्ट्र है, जिसमें 83 द्वीपों का एक द्वीपसमूह शामिल है, जिनमें से 65 पर लोग रहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और न्यूज़ीलैंड के उत्तर में स्थित, वानुअतु ऑस्ट्रेलिया और फ़िजी के बीच में स्थित है. इसकी राजधानी और सबसे बड़ा शहर पोर्ट विला है, जो इफ़ेट द्वीप पर स्थित है.
वानुअतु की राष्ट्रीय भाषा बिस्लामा है, जो एक क्रियोल भाषा है, जबकि अंग्रेज़ी और फ़्रेंच आधिकारिक भाषाएँ हैं.

ये भी पढ़ें-ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी पर भारत का कब्जा,फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को विकेट से हराया

Latest news

Related news