Saturday, August 30, 2025

Cricket:महान क्रिकेटर जैक कालिस के रिकार्ड से मात्र 74 रन दूर हैं कोहली,त्रिनिदाद में रचेंगे इतिहास?

- Advertisement -

दिल्ली   भारत के रन मशीन  कहे जाने वाले विराट कोहली के लिए विश्वपटल पर एक सुनहरा इतिहास रचने का मौका है. 20 जुलाई से त्रिनिदाद में वेस्टइंडिज के खिलाफ शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में अगर कोहली मात्र 74 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो कोहली वर्तमान विश्व टेस्ट क्रिकेट में 25, 534 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी महान खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis) का महारिकार्ड रिकार्ड (25,534 रन) तोड़ सकते हैं.टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम अभी तक 25 हजार 461 रन दर्ज हैं.  विराट कोहली त्रिनिदाद में टेस्ट क्रिकेट का 500वां मैंच खेलेंगे.

वेस्टइंडिज में भारत ने ली 1-0 से बढत़

इससे पहले भारत ने डोमनिका में वेस्टिइंडिज के खिलाफ पहले मैच में 141 रन की बढ़त के साथ जीत दर्ज की थी.इस मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 76 रनों की पारी खेली . इस जीत के साथ ही भारत ने 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड अभी भी भारतीय के नाम है. वो भारतीय हैं मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर.अबतक  विश्वक्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी

विश्व में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड

1.सचिन तेंदुलकर – 34 357 रन (भारत)

2.कुमार संगकारा -28016 रन(श्रीलंका)

3.रिकी पोंटिंग -27483 (अस्ट्रेलिया)

4.महेला जयवर्धने – 25 हजार 543 रन (श्रीलंका)

5.जैक कालिस – 25 हजार 534 रन (साउथ अफ्रिका)

6.विराट कोहली – 25 हजार 461 ( भारत)

विश्व में अभी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भारतीय बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट कैरियर में 34 हजार 357 रनों का महारिकार्ड अपने नाम दर्ज किया. अगर विराट कोहली अगले मैच में 74 रन से ज्यादा बनाने में सफल हो जाते हैं तो कोहली विश्व में सर्वाधिक रन बनने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे.इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला रिकार्ड बनाने का श्रेय सचिन तेंदुलकर के पास है. हलांकि एक्टिव क्रिकेट में विराट पहले ही खिलाड़ी होंगे.

दूसरे टेस्ट मैच से पहले BCCI ने एक वीडियो जारी किया है तो जिसमें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ब्रायन लारा से मिलते नजर नजर आ रहे हैं. लारा कोहली से खास अंदाज में मिलते हैं, हलांकि लारा फोन पर बात करते नजर आते हैं और विराट वहां से चले जाते हैं. बाद में लारा दूसरे खिलाडयों से मिलते नजर आते हैं

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news